Hyundai Kona Electric Price in India: भारत में दिन प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल महंगे होते जा रहे हैं. जिसके कारण जो वाहन पेट्रोल और डीजल से चलते हैं उसकी मांग गिरती जा रही है.
उसकी जगह इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन की मांग बढ़ती जा रही है. अब कंपनी भी ऐसे वाहन का प्रोडक्शन बढ़ा रही है जो इलेक्ट्रिक से चलती है.
भारतीय बाजार में मशहूर कंपनी हुंडई भी अपने एक शानदार इलेक्ट्रिक car को लॉन्च कर दिया है.इसमें लंबी रेंज के साथ कई नए-नए फीचर्स भी देखने मिल सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में और विस्तार से.
Hyundai Kona Electric Features
Hyundai Kona Electric के कुछ प्रमुख फीचर्स:
512km की | लंबी रेंज |
134.2bhp का | पावर आउटपुट |
39.2kWh की | लिथियम-आयन बैटरी |
10.25-इंच का | टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम |
7.0-इंच का | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर |
360-डिग्री | कैमरा |
एडजस्टेबल | ड्राइवर सीट |
features | सनरूफ, कार टेक्नोलॉजी, 3.5mm ऑडियो जैक और USB पोर्ट, NFC सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
|
Hyundai Kona:34.2bhp Power की मिलती है
हुंडई ने अपनी एक इलेक्ट्रिक car मॉडल Hyundai Kona Electric को मार्केट में लॉन्च किया है जो की इलेक्ट्रिक से चलती है. इसमें डीजल और पेट्रोल की जरूरत नहीं है. इसका लॉन्च टाइम करीब 1 साल हो चुका है. पर इतने कम वक्त में इस इलेक्ट्रिक car का मार्केट में अच्छा रिस्पांस है.
इसमें बहुत ही मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 134.2bhp की ताकत प्रोड्यूस करता है. वही 39.6kwh की कैपेसिटी वाली लिथियम आयन की बैट्री पैक के जरिए इसमें करीब 512km से अधिक की रेंज देखने को मिल जाती है.
Fast Charge facility and Price
इस इलेक्ट्रिक car में एक फास्ट चार्ज दिया गया है.जिसके कारण यह बहुत ही कम समय में यह car पूरी तरह चार्ज हो जाती है. 5 से 6 घंटा के वक्त में बैटरी पूरी तरीके से चार्ज किया जा सकता है.
कीमत की बात की जाए तो एक्स शोरूम में इसकी कीमत 23 लाख रुपए है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक car में बहुत सारे ऐसे फीचर्स दिए हैं जो किसी और इलेक्ट्रिक car में शायद ही मिले.
वैसे कंपनी की ओर से कई सारे किस्त और प्लान ऑफर किया गया हैं.इसके जरिए एक नॉमिनल कीमत में इस इलेक्ट्रिक car को अपना बना सकते हैं..
Hyundai Kona Electric:332liter Big Boot Space
इस car में बूट स्पेस काफी बड़ा दिया गया है. जिसके कारण आप अपने छोटे परिवार के साथ कहीं भी सामान के साथ ट्रेवल कर सकते हैं. इस बूट स्पेस की कैपेसिटी 332 लीटर की है.