Spread the love

Hyundai Tucson Facelift 2024  साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी  हुंडई अपनी नई धाकड़ का Tucson फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाला है. इन दोनों गाड़ियों में सबसे ज्यादा नेक्स्ट जेनरेशन Su गाड़ियों का चलन बढ़ता ही जा रहा है. इस car में कई इंटीरियर बदलाव किए गए हैं. बताया जा रहा है,

इसके फ्रंट लुक में पहले से अधिक मस्कुलर बनाया गया है. इसके अलावा इसमें रियर लाइट को नया ट्रेंडी डिजाइन दिया जा सकता है. सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में 6 एयरबैग और एडवांस ड्राइविंग अस्सिटेंट सिस्टम भी मिल जाएगा.

इसके अलावा इसमें रियल पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा .यह सारे सेफ्टी के फीचर्स इस वाहन में अलर्ट करने के लिए दिए गए हैं. जिससे यह suv काफी सुरक्षित रहेगा…

Hyundai Tucson Facelift 2024 नई स्टाइलिश ग्रिल में मिलेगी 

Hyundai Tucson Facelift 2024
Hyundai Tucson Facelift 2024

इस car को 2024 नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है. शुरुआती कीमत इसकी 29 लाख रुपये र है और ऑन रोड इसकी कीमत 36 लाख रुपीस हो सकती है. यह एसयूवी सेगमेंट की car है.

इसमें आपको एक अट्रैक्टिव फ्रंट ग्रील और बॉक्सी लुक भी देखने को मिलेगा. इसमेंबॉडी कलर बंपर और अलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे.car के फ्रंट और रियर लाइट में भी बदलाव किए गए हैं. इस car में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ की देखने को मिलेगा. ये सनरूफ सामान SUV से कहीं बड़ी होगी. जिससे कि बाहर का नजारा काफी अच्छा लगेगा.

Hyundai Tucson Facelift 2024 का इंजन पावर और क्षमता  

हुंडई कंपनी ने इस suv car  के पावरट्रेन में कोई भी बदलाव नहीं किया है.हाई स्पीड जनरेट करने के लिए  इसमें आपको 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा. car में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार का इंजन देखने को मिलेगा.

हाई पिकअप के लिए इस car में  पेट्रोल वर्जन में 154bhp की पावर और 192 Nm का टॉर्क मिलेगा.डीजल इंजन में 184bhp पावर और 216 Nm का टॉर्क मिल सकता है. इसमें आपको 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा.

जो हाई माइलेज देने में काफी मदद कर सकता है .अपने सेगमेंट में Hyundai Tucson  Jeep Meridian, Citroen C5 Aircross, और Volkswagen Tiguan , Skoda Kodiaq, जैसे गाड़ियों का मुकाबला करती है.

Hyundai Tucson facelift Car Specifications

Key specifications of Hyundai Tucson 2024

Fuel Type Petrol
Engine Displacement 1999 cc
No. of Cylinders 4
Transmission Type Manual
Body Type SUV
Price Rs. 29.00 Lakh onwards
BodyStyle SUV
Launch Date 20 Nov 2024

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अअट्रैक्टिव गियर लीवर, डैशिंग कंट्रोल पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम  मिलेगा. इसके अलावा इसमें तीन-स्पोक ट्रेंडी लुक स्टीयरिंग व्हील और बड़े एसी वेंट, डुअल टोन डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट मिल सकता है.

FAQs About Hyundai Tucson facelift

Hyundai Tucson facelift २०२४ की एक्सपेक्टेड price क्या है?

Hyundai Tucson facelift २०२४ price is expected  Rs. 29.00 – 36.00 Lakh के बिच में होगी.

Read More: