Upcoming Bike Kawasaki Ninja 500 Launch Date in India-Kawasaki कंपनी को भारत के लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं.इसी को देखते हुए कंपनी ने एक नया मॉडल Kawasaki Ninja 500 बाइक लॉन्च करने जा रही है.बता दें कि इस बाइक की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है.जिसके कारण लोगों द्वारा इसे पसंद किया जाता है.इस बाइक में आपको कुछ अलग तरह के स्टाइल देखने मिलेगा.
इसमें आपको स्टाइलिश डिजाइन के साथ-साथ दमदार इंजन भी देखने मिल सकता है.तो चलिए जानते हैं Kawasaki Ninja 500 Launch Date और उसके फीचर्स के बारे में विस्तार से.
Kawasaki Ninja 500 Design
बात की जाए Kawasaki Ninja 500 के डिजाइन की तो इसमें आपको काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव डिजाइन देखने मिल सकता है. Kawasaki Ninja 500 एक बहुत ही शानदार बाइक है और इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर भी दिए गए हैं.
इस बाइक में आपको छोटा विंडोज, सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैम्प, स्प्लिट सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार देखने मिलेगा. इससे इस बाइक में काफी अच्छा लुक आ जाता है और बहुत ही अट्रैक्टिव लगती है यह बाइक.
Kawasaki Ninja 500 Features
कावासाकी निंजा 500 की विशेषताएँ- फीचर्स की बात की जाए तो यह दो वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध होगी.जिसमें से एक स्टैंडर्ड निंजा 500 वेरिएंट में एलसीडी डिस्प्ले और दूसरे वेरिएंट में टिएफटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा.
इन फीचर्स के अलावा इसमें कुछ एडवांस फीचर भी देखने मिल सकता है.जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ऑल एलईडी लाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी etc. फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
Kawasaki Ninja 500 Specification
Features | Specifications |
Mileage | 23.4 kmpl |
Transmission | Gearbox: 6-speed |
Brakes | Front and Rear Disc Brakes |
Max Power | 45.41 PS @ 9000 rpm |
Max Torque | 42.6 Nm @ 6000 rpm |
Weight | 171 kg |
Seat height | 785 mm |
Price in India | Rs. 5.24 Lakh |
Kawasaki Ninja 500 Mileage & Engine
Kawasaki Ninja 500 एक बहुत ही स्टाइलिश बाइक में से एक है. जो लोगों द्वारा पसंद की जाती है .इस बाइक में आपको 451 cc का bs6 2.0 का इंजन देखने मिलेगा. यह बाइक 9000 rpm पर 45.41 PS की पावर और 6000 rpm 42.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में मदद करेगी.
यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी. इसके अलावा इसमें डिस फ्रंट ब्रेक और रियल डिस्क ब्रेक दिया गया है.इसकी टॉप स्पीड 189 किलोमीटर प्रति घंटा है जो की 4.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार कर सकती है.कावासाकी निंजा 500 का वजन 171 किलोग्राम और और यह 14 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आती है.
Kawasaki Ninja 500 Launch Date in India
Kawasaki Ninja 500 Launch Date in India- भारत में Kawasaki Ninja 500 को लॉन्च करने की अभी तक तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है.पर कुछ सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मार्केट में मार्च 2024 में लॉन्च कर दिया जाएगा.
Kawasaki Ninja 500 Price in India
कावासाकी निंजा 500 बहुत ही शानदार और स्टाइलिश लुक वाली बाइक है.कंपनी ने इसके प्राइस के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत लगभग 5.24 लाख रुपीस एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत रहेगी. इसकी कीमत इतना ज्यादा होने का कारण इसकी दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स है.
Read More: