Kia EV5: Kia EV5 की शानदार Range और आधुनिक फीचर्स देख दीवाना बना देगी आपको, जाने क्या खास इसमें!

Spread the love

Kia EV5 : kia मोटर्स अपने जबरदस्त लुक और आधुनिक फीचर्स के लिए जानी जाती है. दुनिया भर में इसका नाम गाड़ियों में नए-नए फीचर्स लॉन्च करने में आता है.

kia कि नई इलेक्ट्रिक car Kia EV5 इस समय काफी प्रचलन में है. यहां बता दें कि Kia कंपनी जल्द ही भारत में इस इलेक्ट्रिक car को लॉन्च करने वाली है. कुछ सूत्रों से पता चला है कि किया कंपनी Kia EV5 इलेक्ट्रिक car पर काम कर रही है.

भारती कस्टमर को इलेक्ट्रिक कार्य काफी पसंद आ रही हैं. इसलिए Kia कंपनी ने सबसे पहले भारत के मार्केट में इसको लॉन्च करेगी. फिर वह ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकेगा. फिलहाल अभी भारत में EV6 को बेचा जा रहा है.

जिसकी मांग काफी ज्यादा है. Kia EV5 इलेक्ट्रिक car 6 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है.चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक car 550 किलोमीटर का रेंज देने वाली है.चार्जिंग स्टेशन पर अगर फास्ट चार्जिंग की सुविधा है तो यह 1 घंटे में भी पूरी चार्ज हो जाती है.

Kia EV5 Specifications & Features
—————-Kia EV5 Specifications & Features

Kia कंपनी का एक और प्लान है कि यह बड़े स्तर पर चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करने का इसका प्लान है.अपनी डीलरशिप के जरिए इस बड़े काम को ये अंजाम देने वाली है. Kia कंपनी इस चार्जिंग स्टेशन में आप किसी भी इलेक्ट्रिक car को चार्ज car सकते हैं.

अभी फिलहाल में भारत में इलेक्ट्रिक कारों का स्टेशन बहुत कम है. जिसके कारण इसकी मांग उतनी ज्यादा इसलिए नहीं है. लेकिन अगर भारत में पेट्रोल पंप की तरह ही चार्जिंग स्टेशन बन जाएगा तो इसकी काफी डिमांड मार्केट में बनी शुरू हो जाएगी.

kia EV5 Price

kia ev5 price- kia ev5 की प्राइस भारत में 55 lakh रुपए की उम्मीद की जा रही है.

Kia EV5 Specifications & Features

Features Details
बैटरी 88kWh
मोटर 160kW
रेंज 530km
भीतरी फीचर्स 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 5 इंच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, और 12.3 इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
2 असिस्टेड ड्राइविंग सपोर्ट है, सेमी ऑटोमेटेड लेन चेंजिंग सपोर्ट, और इंटेलिजेंट रिमोट कंट्रोल पार्किंग फीचर
तीन ट्रिम लेवल फीचर्स स्टैंडर्ड, लॉन्ग रेंज और AWD
Charging speed 6 घंटे
प्राइस भारत में 55 lakh रुपए

Kia EV5 interior and Features

किया के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें स्टीयरिंग व्हील डैशबोर्ड और इन्फोटेटमेंट सूट देखने मिल जाता है. इसमें आपको ड्राइवर डिस्प्ले और सेंटर टच स्क्रीन रखने वाला एक रैंप राउंड डिजिटल पैनल और प्रमुख कामों के लिए रिजर्व टच बटन की एक रेंज मिलती है.

MP3 फीचर्स में तीन स्क्रीन मिलती है. जिसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 5 इंच का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले इसमें देखने मिल सकता है. पूरे फीचर आप इस चार्ट में देख सकते हैं.

Kia EV5 range

car की रेंज 530 किलोमीटर की रेंज दी गई है.

Kia EV5 Rivals

लांच होने के बाद किआ ev5 का मुकाबला Mahindra XUV700, Electric, Tata Safari EV से है.

यह खबरें भी पढ़ें:

Leave a Comment