Kia EV6 Electric Car Launched in India 2024-भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की होड़ लग गई है.कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में पेश करने लगी है.
Kia EV6 Electric Car सेफ्टी फीचर्स
Kia कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन Kia EV6 Electric Car में ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स के साथ बहुत ही दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए Kia Electric Car में 8 एयरबैग, ऑडोमीटर, डिजिटल कंसोल, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं.
safety features | Detail |
एयरबैग | 8 एयरबैग |
स्पीडोमीटर | डिजिटल स्पीडोमीटर |
ऑडोमीटर | ऑडोमीटर |
स्टीयरिंग | पावर स्टीयरिंग |
डिस्प्ले | स्टीयरिंग डिस्प्ले |
कंसोल | डिजिटल कंसोल |
इंस्ट्रूमेंट | डिजिटल इंस्ट्रूमेंट |
ब्रेकिंग सिस्टम | एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम |
Kia EV6 Electric Car Launched in India
मार्केट में कम बजट वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों से लेकर लग्जरी गाड़ियों तक इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में मौजूद है.इस सेगमेंट में Kia कंपनी ने अपनी एक धांसू car लॉन्च कर दी है.इसके लुक और फीचर्स तक के ग्राहक इसके दीवाने तक होते जा रहे हैं.
इस car के मार्केट में उतरने से कई लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के कारोबार ठप्प होते जा रहे हैं.आईये Kia EV6 Electric Car बारे में जानते हैं, इसकी कीमत से फीचर्स तक सारी इनफार्मेशन.
Kia EV6 Electric Car Price
इस धांसू Kia EV6 Electric Car को कंपनी द्वारा Rs 60.95 लाख रुपए में एक्स शोरूम में पेश किया गया है. वहीं इसके अगर टॉप मॉडल की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग Rs.65.95 लाख रुपए है..
Kia EV6 Electric Car Features
Kia कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों में बहुत ही प्रसिद्ध होती जा रही है. इसकी प्रसिद्धि का कारण इसके आधुनिक फीचर्स हैं. और इस car में एक से एक दमदार फीचर्स मिलेंगे.
इस car में आपको जीपीएस सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हाइलोजन लैंप, डिजिटल इंडिकेटर etc. जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं. इन फीचर्स को आप टेबल फॉर्मेट में भी देख सकते हैं.
फीचर्स Detail
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- जीपीएस सिस्टम
- इंटरनेट कनेक्टिविटी
- अलार्म,
- ट्यूबलेस टायर ,
- मेटल एलॉय व्हील ,
- फोग लाइट,
- एलईडी लाइट लैंप ,
- हाइलोजन लैंप,
- डिजिटल इंडिकेटर,
- साइड मिरर,
- बैकलाइट,
- 360 डिग्री कैमरा,
- रिवर्स कैमरा,
- सनरूफ
Kia EV6 Electric Car सेफ्टी फीचर्स
Kia कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन Kia EV6 Electric Car में ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स के साथ बहुत ही दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए Kia Electric Car में 8 एयरबैग, ऑडोमीटर, डिजिटल कंसोल, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं.
Kia EV6 Electric Car सुरक्षा
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टमब्रेक,असिस्टनंबर ऑफ एयर बैग, 8ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैगसाइड एयरबैग-फ्रंटसाइड एयरबैग-रियरडे एंड नाइट रियर व्यू मिररइलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल.
Kia EV6 Electric Car रेंज एंड स्पीड
यहां बता दें कि KiaEV6 Electric Car में पावरफुल बैटरी 770 किलोमीटर की लंबी रेंज दी गई है.वहीं इसके दमदार मोटर की मदद से यह इलेक्ट्रिक car 192 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है..
Kia EV6 Electric Car इंजन और ट्रांसमिशन
बैटरी कैपेसिटी | 77.4 kWh |
मोटर टाइप | permanent magnet synchronous motor |
मैक्सिमम पावर | 320.55bhp |
अधिकतम टॉर्क | 605nm |
रेंज | 708 km |
बैटरी वारंटी | 8 years |
बैटरी टाइप | lithium-ion |
चार्जिंग port | ccs-ii |
ट्रांसमिशन टाइप | ऑटोमेटिक |
गियर बॉक्स | 1-speed |
माइल्ड हाइब्रिड | उपलब्ध नहीं |
ड्राइव टाइप | एडब्ल्यूडी |
—————-Kia EV6 Electric Car Launched in India
Read More