KIA Sonet Facelift SUV: शानदार फीचर्स 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और ADAS सिस्टम के साथ भारतीय बाजार में हुई पेश!

Spread the love

KIA Sonet Facelift SUV:  कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक car में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर को शामिल किया है. इसके पिछले मॉडल से काफी एडवांस फीचर्स इसमें दिए गए हैं जो की काफी बेहतर इस car को बनाते हैं. इस suvको पिछले मॉडल के मुकाबले यह बहुत ही बेहतर माना जा रहा है. इसकी बुकिंग 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही है.

Kia Sonet के प्राइस एंड फीचर

kia प्राइस एंड फीचर
—————kia प्राइस एंड फीचर

साउथ कोरिया car निर्माता कंपनी Kia ने बहुत ही लंबे इंतजार के बाद अपनी मशहूर  SUV Kia Sonet Facelift का नया मॉडल इंडिया में लॉन्च कर दिया है.कंपनी ने नई SUV Kia Sonet Facelift में एक से बढ़कर एक एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है जो कि इस एसयूवी सेगमेंट में बाकियों से बिल्कुल अलग बनाते हैं .तो चलिए जान लेते हैं कैसी है Kia Sonet.इस कार में आपको ADAS के फीचर दिया गया है.

डिजाइन की बात करें तो इसमें नई Sonet में सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल के साथ के साथ बूमरैंग-आकार के हेडलैंप क्लस्टर मिलता है. नई kia फेसलिफ्ट को पहले के लुक और डिजाइन की तरह ही रखा गया है.

पर इसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं जो की है LED हैंडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) देखने को मिल जाते हैं. इसमें 16 इंच के नए डिजाइनर के एलॉय व्हील को शामिल किया गया है.

KIA Sonet Facelift SUV Features

View this post on Instagram

A post shared by ETAuto (@_etauto)

इस इलेक्ट्रिक car में आपको 10 कलर ऑप्शन मिल सकता है .फीचर में आपको इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हवादार सीटें, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड मिलेगा.

कलर 10 कलर ऑप्शन
new कलर प्यूटर ऑलिव एक्सटीरियर कलर थीम
फीचर्स 1 ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक,
फीचर्स 2 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हवादार सीटें, 360-डिग्री कैमरा
फीचर्स 3 ड्राइवर सीटों के लिए इलेक्ट्रिक कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड

KIA Sonet Facelift SUV सेफ्टी फीचर्स

इसमें बहुत ही अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग ,आगे टक्कर की चेतावनी, लेन कीप असिस्ट जैसे ADAS फीचर मिलते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग ,टीसीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS,रियर पार्किंग सेंसर और  TPMS जैसे और  भी बहुत कुछ मिलता है..

सेफ्टी फीचर्स 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस एबीएस, ईबीडी, स्टेबिलिटी कंट्रोल
एडीएएस फीचर्स 1 हाई-बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट
एडीएएस फीचर्स 2 आगे की टक्कर की चेतावनी, लेन कीप असिस्ट और डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर का ध्यान चेतावनी,
एडीएएस फीचर्स 3 लीडिंग व्हीकल लेन डिपार्चर अलर्ट

KIA Sonet Facelift SUV इंजन

इसके इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इंजन में तीन ऑप्शन पेश किया जाएगा. एक 120 पीएस 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल, 83पीएस 1.2 लीटर NA टर्बो  पैट्रोल मिलता है.

इंजन ऑप्शन 3
टर्बो-पेट्रोल एक 120 पीएस 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल
एनए पेट्रोल 83पीएस 1.2-लीटर एनए पेट्रोल
टर्बो डीजल इंजन 116पीएस 1.5-लीटर
गियरबॉक्स ऑप्शन iMT (क्लचलेस मैनुअल), AT और 5-स्पीड मैनुअल

KIA Sonet Facelift SUV इंटीरियर और फीचर्स

KIA Sonet Facelift interior features
———-KIA Sonet Facelift interior features

Kia Sonet के इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव, इसमें 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलती है. इसके साथ ही इसमें 10.25 inch का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो कि आपको क्लाइमेट कंट्रोल की जानकारी प्रदान करता है.

KIA Sonet Facelift SUV प्राइस और बुकिंग

मौजूदा मॉडल में इसकी कीमत 7.79 लाख रुपए एक्स शोरूम में है नई फीचर्स और डिजाइन वाली सोनेट का प्राइस ₹800000 एक्स शोरूम में शुरू हो सकती है. अगर आपको यह car खरीदना है तो आप इसको ₹25000 में अपने आसपास के डीलरशिप से जाकर बुक कर सकते हैं.

KIA Sonet Facelift SUV competitor

किआ सोनेट फेसलिफ्ट मुकाबला निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट किगर, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से है.

1 thought on “KIA Sonet Facelift SUV: शानदार फीचर्स 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और ADAS सिस्टम के साथ भारतीय बाजार में हुई पेश!”

Leave a Comment