Lamborghini Revuelto Price : Super Car बनाने वाली कंपनी लैम्बोर्गिनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई car Lamborghini Revuelto को लांच किया है. यह car हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है.
बताया जा रहा है कि इसकी स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे है. चलिए जानते हैं कि इस Super Car की कीमत और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं.सुपरकार लवर्स को भारत में लंबे इंतजार के बाद लांच कर दिया है और यह लैम्बोर्गिनी की धांसू car अवेंताडोर की सक्सेस मानी जा रही है.
Lamborghini Revuelto Price
Lamborghini Revuelto Price In India: एक्स शोरूम में इसका प्राइस 8.89 करोड रुपए रखी गई है. यह car ऑन रोड आते-आते 10.50 करोड रुपए से भी ज्यादा की हो सकती है..
Lamborghini Revuelto: Power, Engine and Gearbox
इस नई Super Car में बहुत ही अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं इसमें सबसे खास बात है. इसमें प्लगइन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. इसमें 6.5 लीटर v12 नेचुरल रैली एस्पायरेटेड इंजन के साथ ही 3.8 के लिथियम आयरन बैटरी भी मिल जाती है. इसमें आपको तीन इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है.
जो संयुक्त रूप से 1015 भाप की मैक्सिमम पावर और और 807 न्यूटन मीटर का पिक टॉक जनरेट करता है.इसमें आगे की तरफ दो इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. जो आगे के दो पहियों को पावर देता है. वहीं तीसरा मोटर गियर बॉक्स के ऊपर लगा दिया गया है. जो पिछले पहिए को ड्राइव मोड के अनुसार पावर देता रहता है.
View this post on Instagram
Lamborghini Revuelto Features
इंजन | 6.5 लीटर v12 नेचुरल रैली एस्पायरेटेड इंजन |
बैटरी | 3.8 के लिथियम आयरन बैटरी |
मैक्सिमम पावर | 1,015 बीएचपी |
पिक टॉर्क जेनरेट | 807 न्यूटन मीटर |
स्पीड | 2.5 सेकेंड में 0-100 kmph स्पीड |
टॉप स्पीड | 350 किलोमीटर प्रति घंटे |
गियरबॉक्स | 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स |
rang | 8-10 किलोमीटर तक की रेंज |
Lamborghini Revuelto Speed and Range
Lamborghini बातें करती है हवा से
Lamborghini 2.5 सेकंड में 100 किलोमीटर पर आवर की स्पीड को पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे तक बताई जा रही है.
इस सुपरकार में 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगा है. इलेक्ट्रिक मोड में 8 से 10 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं रोनाल्डो के एवोकाडो के मुकाबले ज्यादा हैंडलूम और लेगरूम भी है.
2024 Lamborghini Revuelto | Futuristic interior
टायर | फ्रंट में 20 इंच और रियर में 21 इंच के |
फ्रंट स्ट्रक्चर | कार्बन फाइबर |
फ्लोटिंग स्क्रीन | 8.4 इंच फ्लोटिंग स्क्रीन |
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर | 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर |
साइड डिस्प्ले | 9.1 इंच पैसेंजर साइड डिस्प्ले, |
स्टार्टर बटन | कार्बन फाइबर सेंट्रल प्रोफाइल / सेंटर कंसोल में जेट स्टाइल का स्टार्टर बटन |
Read more : TATA Tiago EV: TATA की ये इलेक्ट्रिक कार मचाने वाली है तहलका, जानिए इसकी कीमत-फीचर्स