Mahindra Bolero 2024:लॉन्च होने के पहले लीक हुए Bolero 2024 के एडवांस फीचर्स,नई इंजन और नए लुक में राज करेंगी

Spread the love

Mahindra Bolero 2024-आज हम महिंद्रा बोलेरो 2024 के बारे में बात करने वाले हैं.यह बहुत जल्दी ही भारतीय मार्केट में दौड़ती हुई नजर आएगी.

यह एक नेक्स्ट जेनरेशन car है.क्या कुछ इसमें नया,खास है.आपको इस गाड़ी में देखने मिलेगा.इसके बारे में विस्तार से बात करें.

Mahindra Bolero 2024 Key Specifications

Features Specification
Fuel Type Diesel
Body Type SUV
Fuel Tank Capacity 60 L
Top Speed 125kmp/h
Engine CC 1999 CC
Transmission Type Manual
Launch Date Nov-Dec 2024
Price in India 9,00 Lakh–12,00 Lakh

Mahindra Bolero 2024 Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 7-एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर,360 डिग्री कैमरा,ADAS, एडजेस्टेबल सीट बेल्ट,आइसो फिक्स लेदर सीट ABS के साथ EBD इलेक्ट्रॉनिक,स्टेबिलिटी कंट्रोल,एसिस्ट स्टार्ट एसिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिलहोल्ड, फीचर देखने मिल जाएगा. न्यू टेक्नोलॉजी फीचर्स इसके इंटीरियर में मिलेगा.

Mahindra Bolero 2024 Features

Mahindra Bolero 2024
Mahindra Bolero 2024

महिंद्रा बोलेरो  2024 के इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें कुछ एडवांस फीचर देखने मिल सकते हैं.

जिस्म की आपको वेंटिलेटर सीट्स,सोनी म्यूजिक सिस्टम, सनरूफ, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग,आदि देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा कुछऔर भी फीचर इसमें ऐड किए गए हैं जैसे की पावर विंडो फॉर फ्रंट,पावर स्टीयरिंग,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,ड्राइवर एयरबैग और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कुछ फीचर जोड़ा गया है.

Mahindra Bolero 2024 Design

New जनरेशन की महिंद्रा बोलेरो को नए तरह से डिजाइन किया गया है. इस नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो एंड के प्लेटफार्म से तैयार किया गया है.

इस बार आपको कंपनी ने सबसे नहीं जनरेशन के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है.इससे आपको एक अलग ही न्यू स्टाइल का हैवी मस्कुलर डिजाइन देखने मिलेगा.

Mahindra Bolero 2024 engine

Mahindra Bolero 2024 engine
Mahindra Bolero 2024 engine

कंपनी के कुछ सूत्रों ने बताया है कि इस एसयूवी में आपको 1493 cc की मेहज पेट्रोल इंजन दी जा सकती है.इसमें पहले तीन सिलेंडर थे.

अब इसमें चार सिलेंडर मिलेगा. कुछ खास चीज देखी जा सकती है.जैसे कि इस एसयूवी में आपको ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन देखने मिल सकता है.

Mahindra Bolero 2024 Launch Date

महिंद्रा बोलेरो 2024 लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी अभी घोषित नहीं की है.लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह भारतीय मार्केट में 2024 के अंत तक लॉन्च हो जाएगी.

Mahindra Bolero 2024 Price in India

महिंद्रा बोलेरो 2024 Price in India की बात की जाए तो महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9 लाख से शुरू हो सकती है.

वही महिंद्रा बोलेरो के टॉप मॉडल की कीमत 12 लाख रुपये होगी.इस गाड़ी का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से होने वाली है.

इसे भी पढ़ें

Kia EV6 Electric Car Launched in India 2024: 770 km की रेंज के साथ Kia EV6 मार्केट में तहलका मचाने आ गयी,जाने इसके लग्जरी प्रीमियम फीचर्स

2024 Mahindra XUV700 Launched:नए धमाकेदार तकनीकी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा XUV700, कीमत जानकर चौक जायेगे

Mahindra Bolero 2024 माइलेज

कुछ सूत्रों द्वारा यह बताया जा रहा है इसके माइलेज में पहले की तरह ही दी जा रही है क्योंकि पहले मौजूद इंजन पावर मौजूदा सी की तरह है. इसलिए माना जा रहा है की माइलेज में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं.

एसयूवी में आपको पहले की ही तरह 16kmpl  का माइलेज मिल सकता है.इसमें आपको लगभग 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा.

Leave a Comment