Mahindra XUV 3XO Price: महिंद्रा की ये धांसू SUV 3-इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च, कीमत 7.49 लाख,4.5 सेकेंड में 0-100 Kmpl की रफ्तार!

Spread the love

Mahindra XUV 3XO Price – महिंद्रा ने अपनी नई XUV3XO का नया टीचर वीडियो जारी कर दिया है.यह वीडियो 30 सेकंड के वीडियो जोआंशिक रूप से मॉडल के पिछले हिस्से सहित महिंद्रा XUV3XO के कुछ मेजर हाइलाइट्स को शोकेस किया गया है.फीचर्स में इसमें  रियर सेक्शन में आपको एक फुल-विड्थ LED टेललैंप देखने को मिलेगा जो कि अभी दुनिया भर में एक ट्रेंड है. इसके टेललैंप को देखें तो इसे डायमंड शेप में बनाया गया है, जो की बहुत ही खूबसूरत लगता है.

यह जो डायमंड पेटर्न दिया गया है.Mahindra XUV3XO में काफी डिजाइन एलिमेंट्स में इसे प्रयोग किया गया है.यह पैटर्न आपको इसके हैडलाइट्स, फ्रंट ग्रील और सीट्स में देखने को मिलेंगे. इसका हेडलाइट डायमंड शेप की देखने से लगती है.

Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO
———-Mahindra XUV 3XO

ऑटो डेस्क – Mahindra की इस XUV 3XO 29 अप्रैल 2024 में लॉन्च की जाएगी. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने छोटे-छोटे एड्स को सोशल मीडिया में साझा करते हुए बताया है.कंपनी ने नए टीजर को जारी किया है.

इस टीचर में यह भी बताया गया है कि इसमें आपको 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम्ड फ्यूल एफिशियंशीऔर यह दो वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा. 

इसके अलावा  एसयूवी XUV3XO में माइलेज डीजल पावरट्रेन का होगा. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह XUV 4.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ देखने को मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahindra XUV 3XO (@mahindraxuv3xo)

Mahindra XUV 3XO Mileage

कंपनी ने हाल ही में एक टीचर जारी किया है. जिसमें ये खुलासा किया गया है कि महिंद्रा की  XUV 3XO में 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर का claimed fuel efficiency मिलेगी. कंपनी ने यह भी बताया है कि महिंद्रा के XUV3XO में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा.

संभवतः  दावा किया गया है की माइलेज डीजल पावरट्रेन का हो सकता है. महिंद्रा के टीजर में यह भी खुलासा किया गया है कि आगामी XUV3XO में आपको Zip-Zap-Zoom ड्राइविंग मोड भी मिलेगा, जिससे कि अधिक गतिशील होने पर ड्राइविंग का  स्पोर्ट (Zoom)  मोड़ के साथ इको (Zip)  और कम्फर्ट (Zap) मोड शामिल होंगे.

केवल 4.5 सेकंड में 0 से 100 Kmpl प्रति घंटे की रफ्तार

इस टीजर में आगे यह भी बताया गया है कि महिंद्र XUV 3XO में आपको 4.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लगी. टीचर में यह भी बताया गया है कि एक्सयूवी में केवल दो ड्राइविंग मोड हो सकते हैं. क्योंकि इसके डैशबोर्ड के डिस्प्ले में एक्सेलेरेशन रन  के दौरान जैप मोड दिखाया गया है.

Mahindra XUV 3XO Interior

महिंद्रा की इस  XUV 3XO में ढेर सारे फीचर्स मौजूद है. इस सेगमेंट में ये SUV में बेस्ट इन सेगमेंट फीचर पेश करने के लिए तैयार बैठी है. इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ, एड्रेनोएक्स ऑपरेटिंग  सिस्टम,7-स्पीकर हरमन-कार्डन साउंड सिस्टम आदि देखने को मिलेंगे.

Mahindra XUV 3XO Interior
———– Interior

इसके अलावा इस एसयूवी में एक एयर कंडीशन को कंट्रोल करने के लिए एक रिमोट फंक्शनैलिटी साथ में एक 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल  2 एडास भी मिलेगा, इनको आप एक मोबाइल फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं.

Mahindra XUV 3XO Features

आने वाली महिंद्रा XUV 3XO के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको नए-नए फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि इसमें आपको लेदर सीट्स,डायमंड कट एलॉय व्हील का नया सेट,रियल वाइपर देखने को मिल जाएंगे.इस नए मॉडल को प्रीमियम दिखाने के लिए कंपनी ने इसके डैश बोर्ड पर सॉफ्ट टच लाइनिंग भी दे कर रखा है,जिससे कि यह देखने में प्रीमियम सव लगती है.

Mahindra XUV 3XO Features
————-Features

Mahindra XUV 3XO Price

Mahindra XUV 3XO बुकिंग स्टार्ट हो गई है.इसकी बुकिंग 21000 रुपए में इसके एक्स शोरूम से करवा सकते हैं.कंपनी की तरफ से बताया जा रहा है कि इस आउटगोइंग XUV300 मॉडल पर 1.59 लाख रुपए तक की छूट दी जा सकती है. यह 29 अप्रैल को लॉन्च हो गई है. इसकी Price 7.49 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment