Maruti Suzuki Swift Zxi+ Discount:- नए साल की शुरुआत में ही मारुति सुजुकी ने अपने स्विफ्ट पर बंपर डिस्काउंट की घोषणा की है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर कंपनी की तरफ से 49000 का बेहतरीन छूट दिया जा रहा है.
इसमें आपको नकद छूट ,कॉर्पोरेट छूट और एक्सचेंज बोनस को शामिल किया गया है. मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में टॉप सेलिंग हैचबैक में आती है.
Maruti Swift Features List
Maruti Swift में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कर प्ले भी मिलता है.
Features | Details |
Maruti Swift Price in India | Rs 5.99 lakh to Rs 9.02 lakh (ex-showroom) |
Variants | Lxi, VXi, Zxi, Zxi+ |
Colors | Pearl Arctic White, Solid Fire Red, and Metallic Silky Silver |
Discount Offer | Rs 49,000 |
Features | 7-inch touchscreen infotainment system with Android Auto and Apple Car Play |
Semi-digital instrument cluster | |
Cruise control | |
Automatic climate control | |
Height-adjustable driver seat | |
Steering-mounted controls | |
Safety Features | ABS with EBD |
Dual airbags | |
Electronic Stability Control | |
Hill Hold Assist | |
Rear parking sensors | |
Engine | 1.2L Petrol: 90 BHP / 113 Nm |
5-speed Manual Transmission | |
5-speed Automatic Manual Transmission |
Maruti Suzuki Swift Zxi+ Discount
मारुति कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर 49000 का छूट दे रही है. इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिया गई चार्ट से आप देख सकते हैं:-
Discount Type | Amount |
Cash Discount | 25,000 |
Exchange Bonus | 20,000 |
Corporate Discount | 4,000 |
(cash discount , exchange bonus, and corporate discount)

Maruti Swift Safety Features
सुरक्षा के लिए मारुति सुजुकी में एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, हिल हॉल्स एसिस्ट और ABS के साथ EBD के साथ मिलता है.
Maruti Swift Color
मारुति को 9 रंगों में पेश किया गया है. इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गई है. कि कौन-कौन से रंग मारुति सुजुकी स्विफ्ट की होगी.
- Metallic Magma Grey
- Pearl Midnight Blue
- Metallic Silky Silver
- Solid Fire Red
- Pearl Metallic Lucent Orange
- Pearl Arctic White
Maruti Swift Price in India
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत बाजार में 5.99 लाख रुपए से लेकर 9.2 लख रुपए शोरूम में है. भारतीय बाजार में इसे चार वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है. जिसमें Lxi , VXi, Zxi और Zxi+ शामिल है.
Maruti Suzuki Swift Zxi+ Rivals
इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 NIOS और Renault Triber के साथ है.