Motorola Bendable Phone Price & Launch Date 2024: मोटोरोला का ये धांसू स्मार्टफोन कलाई में बाध सकेगे,फीचर्स देख लोग हैरान!

Spread the love

Motorola Bendable Phone Price & Launch Date 2024: दोस्तों आज के समय में Bendable स्मार्टफोन का डिमांड बढ़ती जा रही है.इसी को देखते हुए मोटरोला कंपनी ने अपनी एक नई स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो ब्रैंडेबल हो जाता है.इसको आप हाथ की कलाई में पहन सकते हैं.इस स्मार्टफोन में आपको AI फीचर्स देखने को मिलेंगे.यह स्मार्टफोन जल्दी भारतीय मार्केट में लांच होने वाली है. चलिए जान लेते हैं इस फोन के लॉन्च डेट और फीचर के बारे में विस्तार से.

Motorola Bendable Phone Display

Phone Display–डिस्प्ले की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.9 इंच का बड़ा FHD+POLED डिस्प्ले मिलेगा.इस फोन को आप पूरी तरह से फोल्ड कर सकते हैं.इसको हाथ की कलाई में आप बांधकर स्मार्टफोन की तरह यूज़ भी किया जा सकता है.ये स्मार्टफोन को आप कोई भी टेबल पर फोल्ड करके वीडियो देख सकते हैं.

इसमें आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है.इस स्मार्टफोन की एक और खासियत है कि इसमें इस फोन को मोड़ते समय अजीब सी आवाज नहीं आती. जिससे कि यूजर्स को कोई दिक्कत महसूस नहीं होती. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में वॉलपेपर सौंदर्यशास्त्र को बदलने के लिए AI फीचर्स का यूज़ किया गया है.

इसमें आपको वॉलपेपर चेंज करने के लिए AI फीचर्स दिए गए हैं. जो भी आप परिधान पहनते हैं उसका भी वॉलपेपर बना सकते हैं. यह एक तरह का यूनीक फीचर इस स्मार्टफोन में दिया गया है जो अभी तक के स्मार्टफोन में नहीं दिए गए हैं.

Motorola Bendable Phone Display
— Phone Display

Motorola Bendable Phone Features

Phone Features –फोन में आपको कई एडवांस फीचर्स और AI टेक्नोलॉजी देखने को मिलेंगे.कंपनी ने इस स्मार्टफोन में AI टेक्नोलॉजी का भी यूज़ किया है. इस स्मार्टफोन में इसके अलावा कई और बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. यह फोन एक तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा होगा.

Motorola Bendable Phone Specification

Phone Specification-इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इसमें आपको6.9 inch FHD+ POLED का डिस्प्ले,120 Hz का रिफ्रेश रेट, प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 1 Mobile जैसे एडवांस्ड फीचर इसमें दिए गए हैं.रैम और स्टोरेज 6GB,8GB और स्टोरेज 128GB Built-in UFS 2.2 देखने को मिलेंगे. इस सस्पेंडेबल स्मार्टफोन की कीमत 70000 रुपए बताई जा रही है.

Features Specifications
Operating system Android 13
Display Size 6.9 inch FHD+ POLED Display
Refresh Rate 120 Hz
Processor Snapdragon 7 Gen 1 Mobile
RAM 6GB, 8GB
Internal Storage 128GB Built-in UFS 2.2
Price in India ₹70,000

———-Motorola Bendable Phone Specification

Motorola Bendable Phone Battery & Charger

Battery & Charger: फिलहाल इसकी बैटरी और चार्जर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पर कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें फ्लेक्सिबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.कंपनी ने कहा है बहुत ही जल्द इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में पूरी इनफार्मेशन जारी कर दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में शानदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जर का भी सपोर्ट मिलेगा.

Motorola Bendable Phone Launch Date

Launch Date Motorola Bendable के स्मार्टफोन  को लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है.लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को साल के अंत तक २०२४ लॉन्च कर दिया जाएगा.

Motorola Bendable Phone Price

Phone Price-मोटरोला कंपनी ने price के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक इसकी प्राइस 70000 रुपए से ₹80000 के बीच में होगी.यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में काफी खास स्मार्टफोन होगा.

इसे भी पढ़े:

Motorola Edge 50 Pro Price in India 2024: Motorola स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च 200 Megapixels के बेहतरीन कैमरा के साथ,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसे भी पढ़े:

Apple MacBook Air Price in India & Launch Date 2024: Apple कंपनी का नया धमाकेदार MacBook Air जल्द ही लॉन्च,जाने इसके शानदार फीचर्स और कीमत!

Leave a Comment