Motorola Edge 50 Pro Price: Motorola एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है.इस समय Motorola कंपनी अपनी न्यू Edge सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है.जिसका नाम Motorola Edge 50 Pro है.
इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं. इसमें आपको 12GB रैम और 200 एमपी का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा.तो चलिए इस आर्टिकल में हम जान लेते हैं Motorola Pro स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में डिटेल से.
Motorola Edge 50 Pro Camera Quality
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो लेंस देखने को मिल सकता है.
इसके अलावा इसके बेक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा. इसमें आपको फ्रंट कैमरे में 60 मेगापिक्सल का व्हाइट एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.
जिसके कारण आप 4K @ 30 fps तक का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. फीचर्स में आपको HDR, पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स,कंटीन्यूअस शूटिंग और मोटों AI देखने को मिलेगा.
Motorola Edge 50 Pro Battery Charger
Motorola Edge 50 Pro Battery Charge-इस फोन में 4600 mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी मिलने वाली है.जो कि नॉन रिमूवेबल होगा साथ ही इसमें फास्ट चार्ज करने के लिए USB Type-C मॉडल 150W का सपोर्ट मिलेगा.
फोन को एक बार फुल चार्ज होने के लिए मात्र 15 मिनट का समय लग सकेगा.इसके अलावा इसमें आपको 50W का वायरलेस चार्जिंग और 5W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा.
Motorola Edge 50 Pro Display
Motorola Edge 50 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.72 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलेगा.इसके अलावा इसमें1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 392 PPI का पिक्सेल डेंसिटी मिलेगा.
इसमें आपको 165Hz का रिफ्रेश रेट, इसके अलावा इसमें 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा. फोन में आपको पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ देखने को मिलेगा.
Motorola Edge 50 Pro Processor
इसके प्रोसेसर के लिए आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह लेटेस्ट पावरफुल चिपसेट है. यह फोन ग्राहकों के लिए बहुत यूजफुल होने वाला है
क्योंकि इस स्मार्टफोन में आप कई घंटे तक ग्राफिक वाले वीडियो गेम को आसानी से खेल सकते हैं. यहां बता दे इस फोन में भी ग्राफिक के लिए सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको 12GB का रैमऔर 256GB Inbuilt Memory भी मिलेगा.
Motorola Edge 50 Pro Specification
Motorola Edge 50 Pro Price | ₹89,990 |
Resolution | 1080 x 2400 Pixels |
Charger | 150W Fast Charging, 50W Wireless Charging, 5W Reverse Charging |
Refresh & Touch Sampling Rate | 165 Hz & 480 Hz |
Rear Camera | 200 MP+ 50 MP + 12 MP Triple Rear Camera With OIS |
Battery | 4600 mAh |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, Wi-Fi, NFC, USB-C v3.2 |
Video Recording | 4K @ 30 fps UHD |
Display Type | 6.72 inch OLED Screen |
Front Camera | 60 MP |
Operating System | Android v14 |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Motorola Edge 50 Pro Launch Date in India
Motorola Edge 50 Pro के लॉन्च की बात की जाए तो अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी कोई अनाउंसमेंट जारी नहीं की गई है .लेकिन कुछ रिपोर्टर सूत्रों के मुताबिक किया फोन भारत में अप्रैल 2024 के अंत तक लांच कर दी जाएगी.
Motorola Edge 50 Pro Price
Price की बात करें तो Motorola Edge 50 Pro की शुरुआती कीमत 89,990 से स्टार्ट हो सकती है.ये फोन 3 विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया जाएगा. इसको आप फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और इसके शोरूम से परचेस कर सकते हैं.
Read More: