mXmoto M16 Review:150 से 200 के बीच रेंज,सिंगल चार्ज और 2 लाख कीमत,जानिए क्या खास है इस ई-बाइक में!

Spread the love

mXmoto M16:कुछ दिनों पहले mXmoto ने mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक को 1.98 lakh रूपीस में एक्स शोरूम में लॉन्च किया था. इस बाइक की एक खासियत है कि यह एक बार फुली चार्ज होने के बाद 160 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की क्लाइमेट रेंज देती है.इस E-Bike को हम पिछले दो हफ्ते से चला रहे हैं.आइए जान लेते हैं कि इस 2 लाख रुपीस वाली बाइक में आपको क्या कुछ खास देखने को मिलेगा.

mXmoto M16 फीचर्स

mXmoto M16 फीचर्स 
mXmoto M16 फीचर्स

इस बाइक में आपको बहुत ही एडवांस फीचर मिलने वाले हैं. एडवांस फीचर में आपको बेहतरीन एलईडी हेडलाइट, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट एप,

बेहतर ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए ट्रिपल-डिस्क ब्रेक सिस्टम, एलईडी टर्न इंडिकेटर,ब्लूटूथ साउंड सिस्टम,ऑन-बोर्ड नेविगेशन के साथ कॉलिंग देखने को मिलेगा.

mXmoto M16 डिजाइन

mXmoto M16 इस बाइक को एक क्रूजर बाइक की  शेप में दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्टेप्ड सिंगल पीस सीट और पिलियन के लिए बैकरेस्ट दिया गया है.

कंपनी का कहना है कि इसमें इस मेंटल बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है साथ ही इसे क्रूजर मोटरसाइकिलों के स्प्लिट फ्रेम चेसिस से इंस्पायर्ड चेसिस पर बनाया गया है.

mXmoto M16 बैटरी,चार्जिंग और रेंज

mXmoto M16 बैटरी, चार्जिंग और रेंज
————mXmoto M16 बैटरी, चार्जिंग और रेंज

कंपनी ने इसकी बैटरी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दिए. आप इस बाइक को 1.6 यूनिट बिजली की खपत के साथ 3 घंटे से कम समय में 0 से 90 प्रतिशत  तक चार्ज कर सकते हैं.ई-बाइक में जो बैटरी दी जा रही है वह 8 साल की है. वही मोटर और कंट्रोलर में 3 साल की वारंटी का ऑफर दिया गया है.

READ MORE:

mXmoto M16 परफॉरमेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देती है. इसे अगर स्पोर्ट मोड पर आप इसे 85 KMPH  पर दौड़ा सकते हैं. पावरट्रेन की बात करें, तो यह 140 एनएम का टॉर्क  प्रदान करता है.

इस बाइक का ओवरऑल हैंडलिंग काफी हद तक सही है.बता दे की ये बाइक देखने में बहुत ही भारी नजर आएगी, लेकिन आप अगर इसे राइट करने लगेंगे तो यह  यूज्ड-टू हो जाएगी.

mXmoto M16 प्राइस

इसकी कीमत एक्स शोरूम में ₹1.98 lakh से 2 लाख रुपए के बीच में हो सकती है. जिन ग्राहक को ज्यादा रेंज पर वाली बाइक चाहिए तो आप इस बाइक को खरीद सकते हैं.इसमें आपको एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

हमारा फैसला

mXmoto M16 बहुत ही बेहतरीन बाइक है. कंपनी इसकी टेक्नोलॉजी और कस्टमर सपोर्ट पर काम कर रही है. अगर आप नॉर्मल राइट कर रहे हैं तो आप 150 से ज्यादा की रेंज निकाल सकते हैं.

लेकिन अगर इसे आप स्पोर्ट मोड  करते हैं, तो 100 से 120 तक ही चल पाती है.अगर आप डेली 80 से 100 किलोमीटर तक राइट करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है. तो आप इसे खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है.

READ MORE:

Leave a Comment