New Skoda Enyaq EV Upcoming Electric Car: फुल चार्ज होने पर 450km की रेंज मिलेगी, Skoda की सबसे सस्ती Electric Car

Spread the love

New Skoda Enyaq EV Upcoming Electric Car: Skoda Auto ने अपनी न्यू इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को साल के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी कर लिया है.कंपनी की यह इलेक्ट्रिक car कार ईवी सेगमेंट में सबसे छोटी और सबसे किफायती car में से एक है.कंपनी सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी और बाद में इसे भारत में भी आ सकती है.आईए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से.

Skoda Enyaq EV Features

Skoda Enyaq EV Features
—-Features

Skoda Enyaq EV-वर्तमान समय में स्कोडा कंपनी ने भारत में  Enyaq EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.इस गाड़ी का परीक्षण पूरा हो गया है. यह साल के अंत तक भारत के मार्केट में आने की पूरी उम्मीद है. स्कोडा की यह गाड़ी में 6.7 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक कर सकती है.

बैटरी की बात की जाए तो एक बार फुली चार्ज होने के बाद, यह 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करती है. फास्ट चार्जर है तो यह 10 फ़ीसदी से 80 फ़ीसदी तक चार्ज होने में इसे 28 मिनट तक का समय लगता है.

Features Details
स्टाइल हैचबैक जैसी स्टाइल
फ्रंट फेस स्लिम
हेडलाइट एलईडी हेडलाइट
बैटरी पैक दो विकल्पों
यूनिट 1 38kWh
यूनिट 2 56kWh
एक बार चार्ज अधिकतम 450 किलोमीटर
मुकाबला (ग्लोबल मार्केट में) Volkswagen ID.2 इलेक्ट्रिक हैचबैक से उम्मीद

Skoda Enyaq EV Launch Date

Skoda Enyaq EV Price
————Launch Date

Skoda Enyaq EV Launch Date-EV सेगमेंट में स्कोडा की ये car सबसे छोटी और किफायती car में से एक है. इस car  को ग्लोबल मार्केट में सबसे पहले पेश की जाएगी और बाद में संभावित रूप से भारत में भी आ सकती है. यहां बता दें कि स्कोडा इंडिया इस साल के अंत तक बाजार में Enyaq EV को लॉन्च करने की योजना भी बना रही है.

Skoda Enyaq EV Price

Skoda Enyaq EV Price-स्कोडा ने कहा कि उसके नए इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 25000 euro यानी अगर इसको इंडियन रुपीस में कन्वर्ट किया जाए तो यह 23 लाख रुपए की होगी. कंपनी कि यह नई इलेक्ट्रिक car स्कोडा के ग्लोबल ईवी लाइनअप में Enyaq से जुड़ेगी.

Skoda Enyaq EV Price
———–Price

Skoda Enyaq EV Timeline

Skoda Enyaq EV Timeline-नई इलेक्ट्रिक EV को सबसे पहले वैश्विक बाजारों में पेश किया जाएगा.फिर बाद में भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा.इसे भारत में जब लॉन्च किया जाएगा तो बहुत बड़े पैमाने पर इसे इलेक्ट्रिक car सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है.

Read More:-

Leave a Comment