PM Modi Visit Lakshadweep Capital 2024: पीएम मोदी Lakshadweep के ये द्वीप देखकर मंत्रमुग्ध, प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है Lakshadweep

Spread the love

PM Modi Visit Lakshadweep Capital 2024 – Lakshadweep एक बहुत ही खूबसूरत द्वीप है.यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय प्रकृति के साथ बिताए.

Lakshadweep

Lakshadweep

यहां आप प्रकृति का आनंद ले सकते हैं. पीएम मोदी ने इस द्वीप को अद्वितीय बताया.प्रधानमंत्री ने अपने अनुभव को साझा किया और कहा कि यह जगह शांति रोमांचक or खूबसूरती के लिए शानदार है.

उन्होंने बृहस्पतिवार के दिन अपनी कुछ तस्वीरें lakshadweep की सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कहा कि यह जगह बहुत ही मंत्र मुक्त करने वाला है.

लोगों को ये जगह अविश्वसनीय अनुभव महसूस करायेगी.उन्होंने यह भी कहा कि इसकी प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा lakshadweep की शांति मंत्रभुत कर देते वाला द्वीप है.

lakshadweep जगह पर आप अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सकते हैं. कुछ यादगार एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं. इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप लक्ष्यदीप में कौन-कौन सी जगह पर घूम सकते हैं, जिससे आपकी ट्रिप को काफी मजेदार बना देगा.

Lakshadweep Capital

Lakshadweep Capital , नई दिल्ली: आज lakshadweep गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च करने वाला कीवर्ड बन गया है. इसका कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का lakshadweep विजिट और हाल ही में उन्होंने  कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा किया.

Lakshadweep Capital
Lakshadweep Capital

इस तस्वीर में वे  इस खूबसूरत द्वि पर टहलते हुए और द्वीप पर बैठे हुए है.इस खूबसूरत नजारे की तस्वीर थी. इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर किसी का भी मन lakshadweep जाने का बन सकता है.

वहां के सुंदरता का आनंद उठाने कर सकता है. अगर आप भी अगली ट्रिप में lakshadweep जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईए जानते हैं lakshadweep में कौन-कौन जगह पर आप जा सकते हैं और इन एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं.

Lakshadweep Tourism

Lakshadweep Tourism
——–Lakshadweep Tourism

अगाती द्वीप

जो लोग फूड खाने के ज्यादा शौकीन होते हैं. वह लोग इस दीप पर जा सकते हैं. इस जगह पर आपको सी फूड के अलावा शाकाहारी भोजन भी मिल जाएगा. यहां पर आपको रिजॉर्ट भी मिल जाएंगे, जो आपके वेकेशन को और भी खास बनाने में मदद कर सकते हैं.

कलपेनी द्वीप

अगर आप किसी शोर गुल जगह से दूर कहीं समय बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है. यहां पर आपको कई डिशेज के साथ स्कूबा डाइविंग का भी आनंद ले सकते हैं.

कदमत द्वीप

Lakshadweep
—Lakshadweep

इस जगह पर आप lakshadweep के लोकल डिशेज का मजा ले सकते हैं साथ ही यहां पर आप ताजा फूड का भी आनंद ले सकते हैं. यह जगह काइट सर्फिंग, स्नॉर्कलिंग और डीप सी डाइविंग के लिए मशहूर है. यहां पर आप स्पोर्ट्स  का भी आनंद ले सकते हैं.

मिनिकॉय द्वीप

यह lakshadweep का प्रमुख भाग है. इस द्वीप में आप अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं. इसमें आप वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं. यहां पर वाटर स्पॉट का भी मजा ले सकते हैं, जो आपकी ट्रिप को बेहद ही शानदार बना सकते हैं.

कवरत्ती द्वीप

अगर आपको नेचर से प्यार है तो, आप इस द्वीप पर आकर नेचर का आनंद ले सकते हैं.ये एक बहुत ही परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. इस द्वीप में फैली हुई सफेद और खूबसूरत सनसेट का नजारा इस जगह की खासियत है.

इस द्वीप में आप अपनी फैमिली या पार्टनर के साथ आ सकते हैं और नेचर का लुक्स उठा सकते हैं. खुद को रिलैक्स भी कर सकते हैं.

READ MORE:

Leave a Comment