POCO X6 Neo 5g Launched in India 2024: POCO का 5G फोन 12GB RAM और 5000mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर के साथ लॉन्च, सिर्फ इतनी है कीमत

Spread the love

POCO X6 Neo 5g-Poco कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया फोन लॉन्च कर दिया है.जिसका नाम Poco X6 Neo है जो भी ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी करते हैं.वह इस फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से खरीद सकते हैं.इस फोन की कीमत 16000 से भी कम शुरुआती दाम पर लाया गया है.

पोको कंपनी ने अपने ग्राहकों को बहुत ही स्टाइलिश और स्लीक डिजाइन वाला Poco X6 Neo फोन को लांच कर दिया है.यह फोन दो वेरिएंट में पेश किया गया है.इस फोन की कीमत 16000 रुपए से भी कम में पेश किया गया है.पोको की इस न्यू फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से  जानते हैं.

Poco X6 Neo 5g Specifications 

Poco X6 Neo 5g Specifications 
–Poco X6 Neo 5g Specifications

POCO X6 Neo का यह स्मार्टफोन 12GB का RAM  और 108MP कैमरा जैसे तगड़ी फीचर्स के साथ आता है.इसके अलावा इसमें 120 का रिफ्रेश रेट,6.6 इंच की FHD+ OLED 10bit स्क्रीन के साथ आती है.इसकी स्क्रीन 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है.

Specifications Details
फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट 33W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट
बैटरी 5000mAn
कनेक्टिविटी फीचर्स Bluetooth version 5.3, WiFi 5, 3.5mm ऑडियो
चौड़ाई 6.79mm
वजन 175 ग्राम
Phone स्लिम फोन
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 पर बेस्ड MIUI 14
RAM/Storage रैम के लिए LPDDR4x और स्टोरेज के लिए UFS 2.2
प्रोसेसर 6nm ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट
फ्रंट कैमरा: सेल्फी/वीडियो कॉलिंग 16MP का फ्रंट कैमरा
डिस्प्ले: 6.6 इंच की FHD+ OLED 10bit रिफ्रेश रेट 120Hz ,

यह स्क्रीन 1000 गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन

अन्य फीचर्स: IP54 rating, सिंगल स्पीकर और साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर

POCO X6 Neo 5g Price in India

कीमत की बात की जाए तो Poco X6 Neo की कीमत 15999 रुपए से शुरू है.इस कीमत पर फोन का बेस वेरिएंट (8GB+128GB) खरीदा जा सकता है.इस फोन के टॉप वैरियंट की कीमत 17999 है

और इसका वेरिएंट डिवाइस (12GB+256GB) पेश किया गया है.इस फोन की खरीदारी पर बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है.अगर आप ICICI Bank Card  का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹1000 का डिस्काउंट भी मिलेगा.

वेरिएंट लॉन्च प्राइस डिस्काउंट के बाद कीमत
8GB+128GB 15,999 रुपये 14,999 रुपये
12GB+256GB 17,999 रुपये 16,999 रुपये

POCO X6 Neo 5g Color

पोको कंपनी ने इंडिया में तीन कलर ऑप्शन में मार्केट में इसे उतारा है.जिसके नाम Astral Black, Horizon Blue और Martian Orange  है. ये स्मार्टफोन देखने में काफी स्टाइलिश स्मार्टफोन है और इसके कलर भी बहुत अच्छे हैं. इन कलर ऑप्शन में आप कोई भी एक कलर अमेजॉन से बुक कर सकते हैं.

POCO X6 Neo 5g Launched in India

POCO X6 Neo 5g Launched in India
————-POCO X6 Neo 5g Launched in India

POCO X6 Neo 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है.इस 5G फोन में 108 एमपी का कैमरा, 12GB RAM जैसे तगड़े फीचर के साथ आता है.इस स्मार्टफोन को आप अमेजॉन से या फ्लिपकार्ट से परचेस कर सकते हैं. इसके शोरूम या फिर सेल्स स्माटफोन शॉप से भी खरीद सकते हैं.

POCO X6 Neo 5g Sale Date

पोको का न्यूली लॉन्च फोन को आप 13 मार्च 2024 को शाम को 7:00 बजे से खरीद सकते हैं.आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है फ्लिपकार्ट और अमेजॉन.

इसे भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Pro Price in India 2024: Motorola स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च 200 Megapixels के बेहतरीन कैमरा के साथ,जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 Release Date: सैमसंग का नया फोल्डर स्मार्टफोन जल्द लांच होने वाला है,जाने इसके एडवांस फीचर्स!

Leave a Comment