Poco X6, Poco X6 Pro 5G launched in India 2024: Poco ने अपनी पहली स्मार्ट सीरीज पोको 6 और पाको प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है.
Poco X6 Pro 5G launched in India
इस फोन की कीमत 18999 रुपए से शुरू होकर 20000 तक रहेगी. इसकी पहली सेल 19 जनवरी से स्टार्ट हो जाएगी.
फीचर्स की बात करें तो पोको की सीरीज में पोको X6 और X6 प्रो 5100 और 5000mAh बैटरी मिलती है.इस सीरीज की शुरुआती कीमत 18999 है.

Poco X6 Pro 5G Price
पोको x6 प्रो 8GB राम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24999 रुपए होगी और जो फोन 12 बीबी का है जिसमें की 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है उसकी कीमत ₹2699 में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन का कलर येलो, ब्लैक रेसिंग ग्रे में मिलेगा.
Poco X6 Pro 5G
8GB+256GB वेरिएंट | 24,999 रुपये |
12GB+512GB वेरिएंट | 26,999 रुपये |
Poco X6 5G प्राइस
पोको x6 स्मार्टफोन 8GB राम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 18999 और 12 जीबी राम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21999 होगी. 12 जीबी राम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 22900 में खरीदा जा सकता है.
Poco X6 5G
8GB+256GB वेरिएंट | कीमत 19,999 रुपये है. |
12GB+256GB वेरिएंट | कीमत 21,999 रुपये है. |
12GB+512GB वेरिएंट | कीमत 22,999 रुपये है. |
Poco X6 Pro 5G फोन की ऑफर्स
इन फोन की बिक्री 16 जनवरी से स्टार्ट हो जाएगी. यह दोनों फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो जाएंगे. 12:00pm से इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
अगर आप ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 2000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और ₹2000 का एक्सचेंज बोनस भी लॉन्च ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है.
POCO X6 5G स्पेसिफिकेशन्स

- बैटरी: 5100mAh बैटरी or 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
- ऑडियो: मिमी हेडफोन जैक, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos, Hi-Res ऑडियो 5
- कलर: मिरर ब्लैक,और स्नोस्टॉर्म वाइट कलर.
- डिस्प्ले: 67 इंच की क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले, रिफ्रेश रेट 120Hz
- बैक कैमरा: डुअल-टन एलईडी फ्लैश, OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा,
- फ्रंट कैमरा: 16MP फ्रंट कैमरा.
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट.
Poco X6 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 67 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट,वेट टच डिस्प्ले, एडेप्टिव एचडीआर,कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, ट्रू कलर डिस्प्ले स्क्रीन फीचर्स दिए हैं.
- ऑडियो: 5 मिमी हेडफोन जैक, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Dolby Atmos, Hi-Res ऑडियो
- फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 5000mm2 लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी 0, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.4, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर फीचर्स हैं.
- कलर: रेसिंग ग्रे, पोको येलो,स्पेक्टर ब्लैक, कलर
- बैक कैमरा: 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 64MP प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP मैक्रो कैमरा लेंस, और डुअल टन एईडी फ्लैश.
- फ्रंट कैमरा: सेल्फी/वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा.
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 8300 Ultra SoC प्रोसेसर
- सॉफ्टवेयर: HyperOS
- बैटरी: फोन में 5000mAh बैटरी or 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
इसे भी पढे: