Spread the love

Rajinikanth Birthday: Rajinikanth को आज कौन नहीं जानता. रजनीकांत पापुलैरिटी के मामले में सबसे आगे है. बॉलीवुड से साउथ इंडियन इंडस्ट्री तक उनकी पापुलैरिटी बहुत ज्यादा है. आज के दिन यानी 12 दिसंबर 2050 में रजनीकांत का जन्म हुआ था. रजनीकांत आज 73वा बर्थडे मना रहे है.

Rajinikanth Birthday

इनका जन्म बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था. और इनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. शुरुआत में उन्होंने कंडक्टर और कुली का भी काम मूवी में किया था. उनका बचपन बहुत ही परेशानियों में से भरा हुआ था लेकिन आज उनका करियर बुलंदियों पर छू रहा है. आज के समय में रजनीकांत के पास करोड़ों की संपत्ति है.

बचपन बहुत संघर्ष भरा रहा

रजनीकांत जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु के मराठी परिवार में हुआ था. इनके माता-पिता ने इनका नाम महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया था. एक्टर का नाम रजनीकांत नहीं था बल्कि असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है. रजनीकांत की पूरी पढ़ाई बेंगलुरु में हुआ.4 साल की उम्र में ही उनकी माता जी का देहांत हो गया.

रीमेक कर चुके है 11 फिल्मों में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Book Brahma (@bookbrahma)

बचपन से ही रजनीकांत को एक्टिंग का बड़ा शौक था दोस्तों ने उनकी एक्टिंग के शोक में काफी मदद की थी इसी दौरान उनकी मुलाकात एक डायरेक्ट बालचंद से हुई. बालचंद ने उनकी एक्टिंग देखकर काफी तारीफ की. जिसके कारण उनको एक नई फिल्म ऑफर किया गया. जिसका नाम था ‘अपूर्वा रागनगाल’

और इस फिल्म में उनको ज्यादा पापुलैरिटी नहीं मिली,उसी समय अमिताभ बच्चन की फिल्म don आई थी.इस फिल्म की साउथ में इसकी रिमेक बिल्ला के नाम से फिल्म बनाई गया था.

ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. रजनीकांत अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन है.उन्होंने लगभग अमिताभ बच्चन की ११ फिल्मो का रीमेक कर चुके है.. वह कहते है. कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्मों से बहुत प्रेरणा मिलती है.

Rajinikanth Biography

Full Name Rajinikanth
Rajinikanth Birthday 12 Dec 1950
Education Diploma in acting from Madras Film Institute
Profession Actor
Father’s Name Ramoji Rao Gaekwad
Mother’s Name Jijabai
Place of Birth Bangalore, Mysore India
Party name Independent
Spouse’s Name Latha Rajinikanth
Spouse’s Profession business
Children 2 Daughter(s)
rajinikanth net worth 403
Permanent address Poes Garden, Chennai 600086 Tamil Nadu,
Present address 18 Raghavaveera Avenue Poes Garden
Chennai 600086 Tamil Nadu, India
Email not available
Website http://rajinikanth.com/
Social https://www.facebook.com/Rajinikanth

Awards Rajinikanth

रजनीकांत को दादा साहब फाल्के और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. फोर्ब्स इंडिया ने इनको सबसे प्रभावशाली भारतीय के रूप में नामित किया गया था. साल 2021 में रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा गया है.

अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया

10 साल में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्म की रजनीकांत ने.अपने करियर ग्राफ को काफी तेजी से आगे बढ़ता हुआ देखा गया है. रजनीकांत को साउथ में भगवान मानते है.

वहां के लोग उन्हें थलाइवा  नाम से बुलाते है. जिसका अर्थ है सुपरस्टार होता है. रजनीकांत की शादी लता रजनीकांत से हुई थी, समय 1981 का साल था .उनकी दो बेटियां हुई जिनका नाम सौंदर्य और ऐश्वर्या रजनीकांत है.

read more: Animal Box Office Collection Day 5: Animal movie ने कमाए 356 करोड़ सिर्फ 5 दिन में, रणबीर कपूर का ऐसा अंदाज पहले नहीं देखा होगा

read more: The Archies Zoya Akhtar: सुहाना शाहरुख खान,अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की शानदार एक्टिंग, डेब्यू फिल्म सुहाना पर शाहरुख ने दिल खोलकर प्यार लुटाया

rajinikanth net worth

आज के समय में रजनीकांत का नेटवर्क 430 करोड रुपए है.

rajinikanth age

आज रजनीकांत 73वा बर्थडे मना रहे है