Realme 12 Pro Series Launched in India-Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है
Realme 12 Pro Series Launched in India
इन दोनों फोन की बैटरी 5000MaH दी गई है.इस आर्टिकल में जाने इन दोनों फोन में क्या कुछ खास है.Realme कंपनी ने भारत में अपनी दो सीरीज को लांच किया है.
जिनके नाम रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन है.रियलमी प्रो सीरीज को 2023 में ही लॉन्च कर दिया गया था.
पर अब इसमें कुछ नए फीचर्स को add करके अपग्रेड किया गया है.इन दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन प्रोसेसर,5000mah battery or android 14 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रियलमी स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जाने इस आर्टिकल में.
Realme 12 Pro Series Price
रियलमी प्रो को भारत में 25,999 में लॉन्च किया गया है.जबकि रियलमी प्रो प्लस को 29999 रुपीस में मार्केट में उपलब्ध है.
जिन ग्राहक के पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है. उनको ₹2000 तक की छूट दी जा रही है.
Realme 12 Pro Series Specification
Specification | Detail |
Mobile Brand | Realme 12 Pro Series |
Realme 12 Pro प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट |
Realme 12 Pro+ प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट |
डिस्प्ले- Realme 12 Pro series | 6.7-inch FHD+ कर्व्ड OLED ProXDR डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 950 nits तक पीक ब्राइटनेस |
रैम और स्टोरेज- Realme 12 Pro | 8GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GBरैम+256GB स्टोरेज दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं।8GB तक डायनैमिक रैम सपोर्ट |
रैम और स्टोरेज- Realme 12 Pro+
|
8GB रैम +128GB स्टोरेज, 8GBरैम+256GB स्टोरेज और 12GBरैम+256GB वेरिएंट, 12GB तक डायनैमिक रैम सपोर्ट |
कैमरा- Realme 12 Pro | Sony IMX882 OIS कैमरा, 32MP Telephoto Portrait कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 16MP Sony Selfie कैमरा |
कैमरा- Realme 12 Pro+ | 64MP Periscope Portrait कैमरा, 50MP Sony IMX890 OIS कैमरा,
8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP Sony Selfie कैमरा |
बैटरी- Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ | 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर |
कलर- Realme 12 Pro | दो कलर ऑप्शन Submarine Blue और Navigator Beige में लाया गया है।
|
कलर- Realme 12 Pro+ | तीन कलर ऑप्शन Submarine Blue, Navigator Beige और Explorer Red |
कीमत | realme 12 Pro 5G की कीमत 25999 रुपये, फोन का टॉप वेरिएंट 26,999 |
realme 12 Pro plus 5G | 29999 रुपये की शुरुआती कीमत, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये, फोन का टॉप वेरिएंट 33,999 रुपये में लॉन्च |
Realme 12 Pro 5G Series Sale Date
Realme 12 Pro और Realme 12 Pro प्लस स्मार्टफोन को 29 जनवरी 2024 को शाम 6:00 बजे से फ्लिपकार्ट से ले सकते हैं. मार्केट में आप इस फोन को 6 फरवरी दोपहर 12:00 बजे मिलना शुरू हो जाएगा.
आज ही से इस स्मार्टफोन की pre ऑर्डर booking स्टोर पर उपलब्ध की जा रही है,जो भी ग्राहक रियलमी स्मार्टफोन को रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से लेते हैं. 30 जनवरी को उन्हें 5999 का डिस्काउंट तक मिल सकता है.
Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन कलर
इन दोनों ही स्मार्टफोन का कलर ब्लू है.एक Submarine Blue, Navigator Beige और Explorer Red में उपलब्ध है.
रियलमी 12 प्रो भारत में एक्सक्लूसिव एक्सप्लोरर रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यह दोनों ही फोन आप फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट में सेल की जा रही है.
Realme 12 Pro Plus 5G प्रोसेसर
Realme 12 Pro Plus कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया है. इसमें Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
Realme 12 Pro Plus 5G बैटरी
Realme 12 Pro Plus में 5000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग 67W के साथ आता है.
Realme 12 Pro Plus 5G कैमरा
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. पहले 64mp के पेरिस्कोप लेंस जबकि दूसरा कैमरा 50mp
और तीसरा कैमरा 8MP कैमरा सेंसर के साथ आता है.सेल्फी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.
Realme 12 Pro Plus 5G स्टोरेज और कीमत
Realme 12 Pro Plus 5G के पहला वेरिएंट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 29999 रुपीस है.
दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज आता है.इसकी कीमत 31 999 रुपीस है.तीसरी वेरिएंट का स्मार्टफोन 12gb RAM और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है, इसकी कीमत 33,999 रुपीस है.
Read More: