Realme C51 Price : रियलमी का शानदार स्मार्टफोन Realme C51 में 5MP का सेल्फी कैमरा, 64GB,128GB का ROM और IPS LCD डिस्पले स्क्रीन ऑप्शंस के साथ मार्केट में Launch हुआ है.
Realme C51 Features
Realme के इस फोन में बहुत ही शानदार फीचर है. इसमें आपको 50MP+0.08MP के दो कैमरे, Unisoc Tiger T612 प्रोसेसर, 4GB की रैम, 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी है.
अगर आपको यह फोन खरीदना है तो इस लेख में आपको इसके फीचर्स ,कीमत, छूट और आवश्यक जानकारी दी जाएगी तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
Realme C51 Features and Specifications
Camera –Realme C51 के इस स्मार्टफोन में 50 मेगा पिक्सल का शानदार व्हाइट कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा 0.0 8 का मेगा पिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है.
Processor – Realme C51 Smartphone में Unisoc Tiger T612 Octa Core प्रोसेसर और Android 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया है.
Battery – रियलमी में 5000mAh की बैटरी और चार्ज दिया जाता है.यह फोन 30 मिनट से भी काम में पूरी तरह चार्ज हो जाता है..
RAM And ROM –इस फोन में 4GB की रैम और64GB और 128GB का रोम दिया गया है. इसमें एसडी कार्ड कभी विकल्प दिया गया है.
Display – स्मार्टफोन में अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 720 × 1600 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन दिया गया है और इसमें 500 नीट्स का IPS-LCD डिस्पले स्क्रीन है यहां बता दे कि यह स्क्रीन 6.74 इंच की बड़ी साइज में प्राप्त होगी.
Realme C51 Price
Realme C51 Price and Discount
Realme C51 को फ्लिपकार्ट ऐप में ₹7,999 (64GB रोम) और ₹9,499 (128GB रोम) पर प्राप्त कर सकते हैं. इस समय इस फोन पर 20% का छूट मिल रही है तो जल्दी ही इसे बुक करें.
इतनी डिस्काउंट के बाद Realme C51 Price In India ₹10,999 और ₹11,999 हो जाएगा तथा अभी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.
Read More:
- Redmi Note 13 Pro Max Price in India: नए साल के Offer में खरीदें,Redmi 5G स्मार्टफोन का 200MP Camera / 5200mAh Battery,कीमत जाने
- Jio Recharge Plan 2023 और 2024:Jio ने जीता सबका दिल,240 रुपये के प्लान में 84 दिनों तक का अनलिमिटेड Calling और Data – Free
- OnePlus Nord Ce 3 5g Price in India: धड़ाम से गिरा OnePlus 5G की कीमत,ऑफर देख धड़ाधड़ हो रहा है ऑर्डर