Rolls Royce Spectre Launch Date Confirm in 2024:Rolls Royce के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इस गाड़ी को 19 फरवरी 2024 को लांच कर दिया जाएगा.
पर अभी इसकी कीमतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.आईये इसके लॉन्च डेट से संबंधित सारी जानकारी इस पोस्ट में देते हैं.
Rolls Royce Spectre
नई दिल्ली-ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस भारत में जल्द ही एक प्रीमियम गाड़ी लॉन्च करने वाली है. ब्रिटिश वाहन कंपनी कि यह इलेक्ट्रॉनिक अवतार के साथ लॉन्च करेगी.
ब्रिटिश सरकार की यह पहले ईवी car होगी, जो भारत में लॉन्च की जाएगी. हाल ही में इस गाड़ी का लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया गया है. इस पोस्ट में हम इसी गाड़ी के बारे में जानकारी देंगे.
कंफर्म हुई लॉन्च डेट
आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश वाहन निर्माता ने पुष्टि कर दी है कि रोल्स-रॉयस द्वारा इस गाड़ी को 19 फरवरी 1924 को लांच कर दिया जाएगा. यह गाड़ी अन्य मार्केट से पहले से उपलब्ध Phantom और Ghost के मध्य जगह लेने की कोशिश करेगी.
आगामी लांच होने वाली Spectre की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.लेकिन उम्मीद की जा रही है. इस गाड़ी की कीमत 7 से 9 करोड़ के बीच में बाजार में उतर जाएगा.
Rolls Royce Spectre features
430Kw बैटरी पैक और 900 एनएम ड्राइवट्रेन का इस्तेमाल किया जाएगा. जो 4.4 सेकंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा.इसमें एक और बैट्री पैक भी मिलेगा जो 333 मील या 520 किमी की रेंज सिंगल चार्जिंग में देगा.
Rolls Royce Spectre डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो इस कर में फ्रंट साइड में एक बड़ी सी ग्रिल दी गई है जो अब तक की कोई भी गाड़ी में इतनी बड़ी ग्रिल नहीं है जो स्प्लिट हेडलाइट ट्रीटमेंट को कटेगी.
Rolls Royce Spectre Performance
Acceleration 0 -100 km/h | 4.5 sec |
Total Power | 430 kW |
Total Torque | 900 Nm |
Speed | 250 km/h |
Electric Range | 465 km |
Drive | AWD |
Rolls Royce Spectre Battery
Nominal Capacity | 107.0 kWh |
Number of Cells | No Data |
Architecture | No Data |
Useable Capacity | 102.0 kWh |
Battery Type |
Lithium-ion
|
Rolls Royce Spectre Charging
Fastcharge Power (max) | 195 kW DC |
Fastcharge Time (47->372 km) | 36 min |
Fastcharge Speed | 540 km/h |
Charge Port | Type 2 |
Port Location | Right Side – Rear |
Charge Power | 22 kW AC |
Charge Time (0->465 km) | 5h30m |
Charge Speed | 85 km/h |
Fastcharge Port | CCS |
FC Port Location | Right Side – Rear |
Plug & Charge Supported | No |
नहीं किया गया यूज V12 प्लेटफॉर्म का
कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक car को बनाने के लिए कंपनी के स्वामित्व वाले v12 प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं किया गया है.इस गाड़ी में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा.इस गाड़ी में जो मोटर लगी होगी उस सभी पहियों पर पावर देने का काम करेगी.
Read More: