SBI PO Result 2023: भारतीय स्टेट बैंक अपने आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर SBI PO Prelims परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
जिन कैंडिडेट ने प्रवेश PO अफसर का Pre एग्जाम दिया है वे अपना रिजल्ट देख सकते हैं.जो कैंडिडेट इस प्रोबेशनरी एग्जाम में परीक्षा दिए हैं, उनका रिजल्ट sbi.co.in पर देख सकते हैं.जो उम्मीदवार एसबीआई PO prelims रिजल्ट में शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं. वहीं दूसरे फेस एसबीआई mains के एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए भाग ले सकते हैं.
रिजल्ट की घोषित होने के बाद अब जो उम्मीदवार सेलेक्ट हुए हैं. उन्हें मेंस एग्जाम के लिए तैयारी करनी होगी.एग्जाम की भी तिथि भी घोषित कर दी गई है.
इसका आयोजन दिसम्बर 2023 को होगा. एडमिट कार्ड जारी ही कर दिया गया है.mains मे जो पास उम्मीदवार होगे उसे तीसरे चरण ग्रुप और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
Summary SBI PO Result 2023
संगठन का नाम | भारतीय स्टेट बैंक |
पद का नाम | PO |
रिक्त पद | 2000 |
वेतन | वेतन 41960 रुपये+ भत्ता |
वर्ग | एसबीआई पीओ प्रारंभिक परिणाम 2023 |
रिजल्ट तिथि | 21 नवंबर 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | sbi.co.in |
Selection Process | Prelims, Mains, Psychometric Test and Interview |
Main exam date 2023 | 5 December 2023 |
Sbi PO Prelims Result
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेट प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, एसबीआई की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
SBI PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 ऐसे चेक करें रिजल्ट
Steps To Download SBI PO Result 2023
- पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट co.in/web/careers पर जाना है.
- इसके बाद आपको प्रोबेशनरी ऑफीसर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक कर देना है.
- तीसरे में मांगी गई जानकारी को सबमिट करें और रिजल्ट को स्क्रीन पर देख सकते हैं.
- जो उम्मीदवार prelims में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उनको ही mains में बुलाया जाएगा
- और mains के क्वालीफाई होने के बाद उनको तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
@TheOfficialSBI your website is shit same as your bank,I appeared for sbi po exam, results are out but I am unable to check the result from last 16 hours. Website is down. Why do you people even conduct exam, it is way out of your league
— ShuBhaM (@shubhambos09) November 22, 2023
SBI PO Exam Date 2023
Exam | SBI Exam Dates |
SBI PO Prelims Result | 21 November 2023 |
SBI PO Mains Exam Date 2023 | 5 December 2023 |
SBI PO Salary
वेतन वेतन 41960 समेत कई भत्ते भी मिलेंगे.
SBI PO Result Download Link
1 | एसबीआई पीओ रिजल्ट 2023 लॉगिन |
2 | SBIRESULT 2023 |
SBI PO Mains Exam कब होने की संभावना है (SBI PO Result 2023)
एसबीआई प्रोबेशनरी परीक्षा 25 दिसंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा. एसबीआई PO परीक्षा की मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम शुरू होने के तारीख से 1 सप्ताह पहले जारी होने की उम्मीद है.
एसबीआई का मेंस परीक्षा ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा. मुख्य परीक्षा 250 Number का होगा और इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन 50 नंबर के होंगे. उम्मीदवार के कुल नंबर 100 नंबर दिया जाएगा.
Read more:
- Follow on freshtime24.com