Shahrukh Khan New Electronic Car Hyundai Ioniq 5 Price: शाहरुख खान के गैराज में शामिल हुई पहली इलेक्ट्रॉनिक कार,जाने इसके Features,स्पीड, ड्राइविंग रेंज पूरी डिटेल

Spread the love

Shahrukh Khan New Electronic Car Hyundai Ioniq 5 Price: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपनी car कलेक्शन में एक और इलेक्ट्रॉनिक car को शामिल कर लिया है. जिसका नाम है Hyundai Ioniq 5.

शाहरुख खान ने अपनी पहली इलेक्ट्रॉनिक car खरीदी है. यह वही इलेक्ट्रॉनिक car है जिसके वे 25 साल से ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रॉनिक car के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन.

यह इलेक्ट्रॉनिक car कंपनी ने शाहरुख खान के साथ 25 साल लंबी यात्रा के जश्न पर हुंडई इंडिया ने शाहरुख खान को गिफ्ट किया है. हुंडई ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में loniq 5 को लांच किया था.

शाहरुख खान ने हुंडई इंडिया को इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद किया और कहां की “ये मेरी पहली ईवी car है और मुझे खुशी है कि यह car Hyundai की है.अगर आपको यह इलेक्ट्रॉनिक car पसंद आई है तो आप शाहरुख खान की पहली इलेक्ट्रॉनिक Hyundai Ioniq 5 Price और फीचर के बारे में सारी डिटेल यहां पर पढ़ सकते हैं.

Hyundai Ioniq 5 Price

हुंडई ने इस car को 45.95 लाख रुपए में सेल करने की कीमत लगाई है.हुंडई की ये प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक car है.

Hyundai Ioniq 5 features

इस इलेक्ट्रॉनिक car में इंटीग्रेटेड ड्यूल 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्ज, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और ventilator स्पीड जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं.

hyundai ioniq 5 features
————-hyundai ioniq 5 features

Hyundai Ioniq 5 Range

हुंडई की car में एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रॉनिक car से 631 किलोमीटर की ड्राइविंग Range मिल जाती है साथ ही यह car 7.6 सेकंड में जीरो से हंड्रेड किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कार सकती है. कंपनी ने बताया कि इस car की स्पीड 185 किलोमीटर प्रति सेकंड घंटा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HYUNDAI IONIQ 5 (@hyundai_ioniq5)


Hyundai Ioniq 5 Charging and Battery Pack

शाहरुख खान की इस इलेक्ट्रॉनिक car में 72.6 kwh का बैट्री पैक लगी हुई है. इसमें एक सिंगल motor को भी जोड़ा गया है. जो 217 पीएस की पावर और 350 NM का पीरक टार्क जनरेट करती है.

हुंडई की इस car में दो इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग पॉइंट है. पहले 150 किलो वाट का चार्ज है जो 0 से 80% तक 21 मिनट में चार्ज कर देता है. दूसरा 50 किलोवाट का चार्जर है, जो बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने के लिए 1 घंटे का समय लेता है.

Hyundai Ioniq 5 Car Specifications

Fuel Type Electric
Drive Train RWD
Acceleration 7.71 sec
Top Speed 185 kmph

Hyundai Ioniq 5 Safety Features ( Hyundai Ioniq 5 Price )

सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रॉनिक car में 6 एयरबैग्स और Advanced driver assistance systems (ADAS) EBD साथ ABS, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है.

Read more:

Leave a Comment