Surat Diamond Bourse: पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं.गुजरात में उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बिल्डिंग Surat Diamond Bourse का उद्घाटन किया.
डायमंड सिटी कहा जाने वाला सूरत में आज पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों का हिस्सा बने. सबसे पहले सुबह 11:45 बजे सूरत एयरपोर्ट पर नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया.
उसके बाद पीएम मोदी ने एसडीवी भवन परिसर गए. उन्होंने वहां दुनिया के सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया. सूरत डायमंड Bourse बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद नरेंद्र मोदी को वहां के लोगों ने इसका मॉडल भी गिफ्ट किया. आपको बता दें ये बिल्डिंग दुनिया के सबसे बड़ा ऑफिस बिल्डिंग है.बिल्डिंग कैसी दिखती है आईए जानते हैं..
Pictures of Surat Diamond Bourse buildiing
pm मोदी ने आज सूरत में सबसे बड़ी ऑफिस का उद्घाटन किया, ऐसी दिखती है ये बिल्डिंग
रिकॉर्ड तोड़ दिया अमेरिका के पेंटागन ऑफिस का
Surat Diamond Bourse बिल्डिंग में 15 मंजिल है और 9 ग्राउंड टावर है.इसके बिल्ड अप एरिया की बात की जाए तो यह 67 लाख वर्ग फीट है और अमेरिका के पेंटागन रक्षा मुख्यालय 65 लाख वर्ग फीट एरिया था.
Surat Diamond कुल 35.54 एकड़ में फैली हुई है पेंटागन जो अमेरिका में है ये दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग थी लेकिन आज सूरत के नए बिल्डिंग सूरत डायमंड Bourse अब सबसे बड़ी दुनिया की बिल्डिंग ऑफिस बन गई है. गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इसका नाम दर्ज हो चुका है
सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग दुनिया की
17 दिसंबर २०२३ को यानी आज के दिन पीएम मोदी ने Surat Diamond Bourse बिल्डिंग का उद्घाटन किया है. यह बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस की बिल्डिंग बन गई है. 4500 से भी ज्यादा दफ्तर हैं इस बिल्डिंग में. 3500 करोड़ रु. की इसकी लागत है.
इस बिल्डिंग का उद्घाटन 2015 में शुरू हुआ था और इसका काम पूरा 2022 अप्रैल को हुआ. इस बिल्डिंग का उद्घाटन करने से पहले सूरत में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का भी उद्घाटन किया..
Read More;