Tata Harrier EV : 500 किलोमीटर तक की दूरी तय एक बार चार्ज होने पर,Features और Look देख हो जाओगे देवाने

Spread the love

Tata Harrier EV :Tata Harrier एक पावरफुल SUV  इलेक्ट्रॉनिक car है.इसमें 50kwh से 60 kwh कैपेसिटी वाली battery pack मिलता है.यह कार एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इसका का डिजाइन और लुक हैरियर फेसलिफ्ट काफी मिलता-जुलता है. इसमें आगे की ओर क्लोज्ड ग्रिल एक और LED DRLs मिलेगा.

नई दिल्ली : दिन पर दिन इलेक्ट्रॉनिक car वाहनों का डिमांड देश में बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है. मार्केट के अंदर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स का दबदबा एक तरफा है. कंपनी के पास सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक मोटर है. अगली साल कंपनी कर्व इलेक्ट्रिक और अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक लांच करने वाली है. जानकारी के लिए बता दे कि हैरियर का इलेक्ट्रिक मॉडल कंपनी लांच कर सकती है मार्च 2024 तक.

Tata Harrier EV Range

यह car एक पावरफुल suv होगी.कार की रेंज काफी दमदार हो सकती है.इस car में 50kWh से 60kWh कैपेसिटी वाला बैटरी पैक मिलेगा. इसे अगर पूरी तरह से चार्ज का दिया जाए, तो ५००० किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है इसे डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Car and Sketch (@carandsketch)


Tata Harrier EV इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा

इसका car की डिजाइन की बात करें तो कार का लुक हैरियर फेसलिफ्ट से काफी मिलता-जुलता है. इसमें कुछ और फीचर भी दिए गए हैं. 9-स्पीकर JLB सिस्टम और ADAS,10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जैसे कई दमदार फीचर्स हैं.

Tata Harrier EV Price

Price-कीमत की बात की जाए तो अगर आपका रेट खरीदने का 25 से 30 लाख है, तो आप इस गाड़ी के लिए परफेक्ट है. क्योंकि इस गाड़ी का रेंज इसी के बीच में होने वाला है. टाटा हैरियर ईवी की कीमतें 25 लाख से रु. 30 लाख, रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

Tata Harrier EV Launch Date

लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई इनफॉरमेशन कंपनी ने डिक्लेअर नहीं की है. लेकिन कुछ लोगों के मुताबिक इसकी लॉन्च डेट जून 2024 को Tata Harrier EV लॉन्च होगी. तब तक आपको इस नई गाड़ी के आने का इंतजार करना होगा आप इसकी बुकिंग भी कर सकते हैं. इसकी ऑफिशल साइट या इसके शोरूम से.

Tata Harrier EV Car Specifications & Features

Transmission Automatic
बैटरी पैक 50kWh से 60kWh
दूरी  500Km
ग्रिल LED DRLs और वर्टिकल लगे LED हेडलैंप
Fuel Type Electric
फीचर्स 9-स्पीकर JLB सिस्टम और ADAS,10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील,
Price Rs. 22.00 Lakh onwards
Colors White, Black, Grey
    Read More:-

Leave a Comment