Tata EV Showroom Launch EV-Only: 7 जनवरी से टाटा का ईवी-ओनली शोरूम ग्राहकों के लिए खुल जायेगा,जल्द कई नए मॉडल्स लॉन्च होंगे

Spread the love
Tata Motors EV Launch First EV-Only Showroom
—–Tata Motors EV

टाटा मोटर्स ने इस साल लक्ष्य बनाया है कि 12 से 18 महीने में पूरे देश में इसकी डीलरशिप का विस्तार किया जाएगा.ऑटो मेकर नई ईवी की एक शानदार लाइनअप का भी खुलासा कर दिया है.

जिसमें सफारी.ईवी,कर्व.ईवी,पंच.ईवी, हैरियर.ईवी, और सिएरा.ईवी शामिल है.टाटा पंच ईवी 2024  शुरुआत में ही लांच होने वाली है. जबकि हैरियर ईवी और सफारी ईवी  साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है.

टाटा हैरियर एव और सफारी 50kw ह तक की बैट्री पैक मिलने की उम्मीद है इस गाड़ी में आपको स्टैंडर्ड फ्रंट व्हील ड्राइव ही मिल सकता है. इसके अलावा ड्यूल मोटर और व्हील ड्राइव सेटअप भी मिलेगा.

टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत

टाटा हैरियर और टाटा सफारी की कीमत अपने इलेक्ट्रिक suv में 25 लाख से लेकर 35 लाख के बीच में अनुमान किया जा रहा है.

हैरियर ईवी और सफारी ईवी

हैरियर ईवी और सफारी ईवी
Tata Motors EV

टाटा मोटर्स ने अपने हैरियर को लॉन्च करने के लिए इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. हाल ही में से पुणे में इसको टेस्टिंग करते हुए देखा गया है.

टाटा मोटर्स बताया कि यहजेन 1 (आईसीई से ईवी ट्रांसफॉर्म) और जेन 2 (सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड पर बेस होगे,

अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल हाई रेंज मॉडल होंगे. यह 500 किलोमीटर की से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होंगे.

डिजाइन हैरियर इलेक्ट्रिक और सफारी इलेक्ट्रिक

डिजाइन हैरियर इलेक्ट्रिक और सफारी इलेक्ट्रिक होराइजेंटल स्लैट डिजाइन के साथ क्लोज्ड ग्रिल, स्प्लिट सेटअप के साथ एलईडी हेडलैंप और फुल वाइड एलईडी लाइट स्ट्रिप के जरिए जुड़े एलईडी डीआरएल
अन्य खूबियों फेंडर पर ईवी बैज, फ्लश डोर हैंडल, बड़े अलॉय व्हील्स, री डिजाइंड एलईडी लाइट
नए टेललैंप और बॉडी क्लैडिंग के साथ एंगुलर कोणीय रियर बम्पर शामिल हैं

इंडिया स्टोर बहुत खास है

स्टोर को ऐसा बनाया गया है कि यह एनवायरमेंट फ्रेंडली हो. इस शोरूम में कारों को कस्टमाइज करने के लिए एक बड़ा स्क्रीन भी लगाया गया है. यह भारत का पहला डेडीकेटेड शोरूम है.

यहां इस बात पर ध्यान दिया गया है कि ईवी खरीददार समान car खरीददार से अलग है. हाल ही में इस स्टोर में कई ईवी car को पेश किया गया है,जिसके नाम है:- टियागो , नेक्सन ईवी, एव टिगोर ईवी और सभी टाटा ev को भी पेश किया.

ईवी car को क्यों खोला गया

इस स्टोर को खोलने का मुख्य कारण टाटा मोटर्स ने इतनी सारी ev car को भारत में लॉन्च किया है. जिसके कारण इस ev स्टोर रूम का जरूरत थी.और जल्दी अन्य ev मॉडल बाजार में आने वाली है. 

जिसके कारण अन्य स्टैंडर्ड शोरूम में जगह की कमी हो सकती है.इसलिए ev के लिए एक अलग सा स्टोर रूम लॉन्च करने का निर्णय लिया गया है.

जिसके कारण कंपनी ने अब हैरियर ईवी,टाटा पंच ईवी, फ्लैगशिप सिएरा ईवी जैसे और भी नए प्रोडक्ट के साथ अपने ईवी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी.

READ MORE:

Leave a Comment