The Archies Zoya Akhtar First Review: फिल्म “The Archies” का प्रीमियम नीता अंबानी के culture center में रखा गया था.
इस प्रीमियर में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने हिस्सा लिया.media reporter ने देखा गया थिएटर में सामने आए एक वीडियो में सितारों को फिल्म देखने के बाद यंग एक्ट्रेस सुहाना खान,
खुशी कपूर को स्टैंडिंग ओवेशन देते देखा गया. इस फिल्मी में शाहरुख खान की बेटी suhana khan और अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा को main lead रोल दिया गया है.
यह उनकी पहली डेब्यू फिल्म है जो कि अब रिलीज होने के लिए तैयार है. इसका प्रीमियर 5 दिसंबर को मुंबई में रखा गया था. इस प्रीमियर में बच्चन फैमिली, खान परिवार और कपूर फैमिली के साथ kajol, रणवीर कपूर, करण जौहर, बॉबी देओल और बड़े-बड़े सितारों ने इसमें शिरकत की है. इस फिल्म की रिव्यू भी शेयर कर दिया गया है सोशल मीडिया पर.
Start kids को मिली स्टैंडिंग ओवेशन The Archies film के लिए
इस फिल्म ‘The Archies’ के प्रीमियर पर इन फिल्मी सितारों के बच्चों को स्टैंडिंग ओवेशन देते देखा गया है.
I love d director #ZOYA AKHTAR who loves to give surprises by her every new amazing film .
I attended premier of #ARCHIE N She displays her musical dynamics wonderfully-A broadway style with real life performances from stars kids n new talent so beautifully.
blessings❤️ pic.twitter.com/kkTWTrjySr— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) December 6, 2023
The Archies के डायरेक्टर कौन है
इस film के डायरेक्टर जोया अख्तर है. जो नेटफ्लिक्स में 7 दिसंबर को स्टीम होगी. इस फिल्म की कहानी The Archies कॉमिक्स पर आधारित है.यह फिल्म म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त नंदा ,वेरोनिका लॉन्च और आरती एंटूज में रोल पर निभा रही है.
The Archies Zoya Akhtar: बॉलीवुड Celebrity ने की The Archies’ की तारीफ | Archies Netflix
इस फिल्म में जानवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर The Archies में lead रोल निभा रही है. इसके साथ ही सुहाना और अगस्त भी लीड रोल में है. इस फिल्म को देख कर एक्ट्रेस जानवी कपूर,
दिया मिर्जा, डायरेक्टर अनुराग कश्यप और सुभाष घई ने बहुत ही तारीफ की. जानवी कपूर ने अपनी बहन के साथ फोटो को शेयर किया और लिखा कि “मेरी जिंदगी के सनशाइन अब सिनेमा की सनशाइन हो गई है तुम जादुई हो”
The Archies की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने दिया मिर्जा ने लिखा कि “उनकी आवाज सूरज की किरण जैसी है जो रोशनी लाती है” The Archies 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स में आ रही है. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई है और इंतजार है कि आपको भी यह फिल्म बस बहुत पसंद आएगी.
सुभाष गई ने इस फिल्म की बहुत ही तारीफ की और उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे डायरेक्ट जोया अख्तर बहुत ज्यादा पसंद है. जो अपनी हर नई फिल्में नया-नया सरप्राइज देती हैं. इस film के प्रीमियर में शामिल हुआ था
और वहां पर उन्होंने अपना म्यूजिकल डायनेमिक बढ़िया तरीके से दिखाया.इस ब्रांडेड स्टाइल में बनी फिल्म में स्टार किड्स और नए टैलेंट की खूबसूरत रियल परफॉर्मेंस है. उन सभी को मेरा आशीर्वाद है.
Cast of the Archies
फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त नंदा ,वेरोनिका लॉन्च और आरती एंटूज Archies cast है.
The Archies Release Date
ये फिल्म 7 December 2023 को Netflix पर रिलीज़ होने वाली है.
इसे भी पढे: