Toyota Raize Price 2024:भारतीयों को टोयोटा की एसयूवी Car खूब पसंद आती है. टोयोटा ने अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने का फैसला किया है. उसका नाम New Toyota Raize car है.इस Car में आपको बहुत ही बेहतरीन माइलेज और पावरफुल इंजन मिलने वाला है.
यह ऐसी भी car है जो कच्चे रास्तों पर भी चलने में सक्षम है.अगर आप सस्ती और अच्छी इसके साथ ज्यादा माइलेज देने वाली car को खरीदने की सोच रहे हैं.New टोयोटा Raize car एक बेहतरीन ऑप्शन है.आईए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से.
Toyota Raize Features
फीचर्स -Toyota Raize SUV मैं आपको धांसू फीचर्स मिलने वाले हैं.इसमें आपको फ्रंट ग्रील, नया बंपर, एलॉय व्हील और एक नया रेयर क्षेत्र शामिल किया गया है.इसके इंटीरियर में आपको एडवांस फीचर भी देखने को मिल सकते हैं.
Toyota Raize Mileage
दमदार इंजन और दमदार माइलेज-Toyota Raize कार आपको 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटर G CVT पेट्रोल इंजन के साथ आएगा.इसका इंजन 100.6 bhp और 136 nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध हैमार्केट में. माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज भी काफी दमदार है.
Toyota Raize Engine
इंजन-इस SUV car में आपको 1.0 लीटर 1KR-VET टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा.इसका मोटर 96bhp पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है.यह एसयूवी एक CVT ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है.
Toyota Raize Interior
इंटीरियर –इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको 17 इंच का एलॉय व्हील दिए जाएंगे.car के केबिन में आपको एलईडी डिजिटल स्पीडोमीटर, 7 इंच TFT कलर LCD डिस्प्ले इसके साथ ही इसमें आपको एप्पल carplay और स्मार्टडिवाइसलिंक भी देखने को मिलेगा. car के फ्रंट की बात करें तो इसमें आपको कार ड्यूल टोन ब्लैक रूफ का इस्तेमाल किया गया है.
Safety Features
सेफ्टी फीचर्स-Car में आपको सेफ्टी फीचर भी देखने को मिलेंगे.इस एसयूवी car में सेफ्टी के लिए अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल,ऑल स्पीड ट्रैकिंग,क्रैश अवॉइडिंग ब्रेकिंग फंक्शन आदि शामिल किए गए हैं.
यह फीचर आपको अन्य SUV में देखने को शायद ही मिले. इसके अलावा इसमें आपको अगले और पिछले दोनों ब्रेक्स के फंक्शन को कंट्रोल कर सकता है.car का जो डैशबोर्ड हॉरिजॉन्टल लाइन्स के साथ आता है.
Toyota Raize Price
सस्ती कीमत-New Toyota Raize SUV कीमत के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 11 lakh रुपए से 15 lakh रुपए के बीच में हो सकती है.इस रेंज पर इतनी सारी फीचर्स दिए गए हैं जो काफी अच्छा है. मार्केट पर आते ही इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा.
आशा करते हैं इस आर्टिकल में आपको टोयोटा रेस के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा हुआ लगा हो तो इसे अपने फ्रेंड्स और नेवर के साथ शेयर करें. ताकि उन्हें भी इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके. ताकि खरीदते समय इन पॉइंट्स को ध्यान में रखें .ऐसे ही यूजफुल इनफॉरमेशन के लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें. और भी गाड़ियों के बारे में जानने के लिए फर्स्ट टाइम 24 के होम पेज पर जाएं.
इसे भी पढ़ें: