Toyota Rumion: बड़ी फैमिली के लिए Toyota ने लॉन्च की 7-सीटर कार,धांसू माइलेज के साथ शानदार फीचर्स,कीमत है बस इतनी

Spread the love

Toyota Rumion: ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है.इसमें 7 seater कारों का क्रेज भी बढ़ रहा है.Toyota ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई car जो की 7 सीटर है.

टोयोटा रयूमर को बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी दमदार फीचर और माइलेज के कारण लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है.

इस car में बहुत ज्यादा स्पेस है और इस car का इंजन बहुत पावरफुल है. जिसके कारण लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

इस car के आने से मारुति सुजुकी के लिए बहुत बड़ी मुसीबत साबित होती जा रही है. तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरा डिटेल से जाने फीचर्स और कीमत के बारे में.

Toyota Rumion Price

Toyota Rumion Price
——————Toyota Rumion Price

Toyota Rumion में कई वेरिएंट और कलर ऑप्शन में आती है. इसकी एक्स शोरूम में प्राइस 10.29 लाख रुपए से

शुरू होकर 13.68 लाख रु  तक की है. बाजार में टोयोटा का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और मारुति सुजुकी एक्सएल6 से है.

Toyota Rumion Features

Toyota Rumion की इस car में आपको बहुत ही शानदार फीचर मिलने वाले हैं. जिसके कारण यह मार्केट में कंपटीशन का विषय बन गई है.

  • Car निर्माता कंपनी Toyota Rumion को देखकर इस तरह का फीचर्स अपने इलेक्ट्रिक कारों में देना चाहती है.
  • तो आईए जानते हैं इसके फीचर्स.तो इसमें आपको 7.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम,एप्पल कारप्ले ,6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन,
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट,लेदर-कवर स्टीयरिंग व्हील,आइसोफिक्स एंकरेज,
  • ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स शामिल है.
Toyota Rumion Features
————– Features

Toyota Rumion Engine

इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 103bhp की पावर और  137 nm का टॉर्क जेनरेट करती है.

साथ में इसके पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स ऑप्शन भी दिया गया है. माइलेज की बात की जाए तो इसमें 20.51 kmpl और सीएनजी में 26.11 km/kg  का बंपर माइलेज देती है.

Toyota Rumion Mileage

टोयोटा रुमियन का माइलेज 26.11 किमी/किग्रा है.टोयोटा रुमियन का पेट्रोल माइलेज 20.11 किमी प्रति लीटर

toyota rumion mileage
mileage

यह खबरें भी पढ़ें:

Leave a Comment