VinFast Battery Manufacturing Plant : भारत में शुरू से ही VinFast की योजना बनाई जा रही थी. इस बार VinFast कंपनी वियतनाम में इलेक्ट्रिक suv उतारने की है.
VinFast Battery Manufacturing Plant
तमिलनाडु में यह प्लांट लगाया जाएगा. ev और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का कंस्ट्रक्शन इस साल से ही शुरू हो जाने की उम्मीद है.
वियतनाम की कंपनी VinFast का कहना है कि वह पूरे भारत देश में इसकी डीलरशिप नेटवर्क शुरू करने की तैयारी कर रहा है.
भारतीय बाजार में इसका फायदा लेने के लिए विदेशी कंपनियां लगातार देश में एंट्री कर रही हैं. वियतनाम की व्हीकल कंपनी VinFast तमिलनाडु में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट लगाना चाहती है.
ev प्लांट लगाने के लिए तमिलनाडु और वियतनाम में कुछ समझौते हुए हैं.उसमें कहा गया है कि वियतनाम और तमिलनाडु सरकार ev प्लान को
दो अरब डॉलर में निवेश करके या प्लांट लगाएगी और यह भी प्लान है कि अगले 5 वर्षों तक वह 50 करोड़ का निवेश करने का इरादा है.
3500 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद
इस साल से ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा.इस प्लांट से लोकल लेवल पर 3500 लोगों को नौकरियां मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है.
रॉयटर्स ने बुधवार को बताया था कि विनफास्ट भारत में तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ओपन करने जा रहा है. यहां वह EV बैटरी लगाया जाएगा.
साल में कितने EV बनेंगे
यह कंपनी 2017 में शुरू किया गया था और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का काम 2021 में शुरू हुआ है. यह कंपनी Nasdaq अगस्त 2023 में लिस्ट हुई है.
विनफास्ट का कहना है कि तमिलनाडु में यह प्रोजेक्ट EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता 1.5 लाख व्हीकल बनाने की योजना है. बैटरी प्लांट की क्षमता की कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है.
इस विदेशी कंपनी का कहना है कि यह पूरे भारत देश में डीलरशिप नेटवर्क की शुरू करने की तैयारी भी कर रही है.
शुरू में भारत में विनफास्ट कंपनी की यह योजना है कि VF6,VF7,VF8,VF9 Electric उतारने की है. इसके अलावा यह कंपनी भारत में डिजाइन की गई मिनी बैटरी ऑपरेटर suv को भी लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी का टारगेट क्या है
विनफास्ट कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लगाने से 3500 नौकरियां पैदा होगी .तमिलनाडु परियोजना के इस लक्ष्य में 150000 इकाई का वार्षिक उत्पादन क्षमता होगा.
इस साल से इसका उत्पादन और निर्माण शुरू हो जाएगा. इस परियोजना के कारण पूरे भारत की आर्थिक वृद्धि में और भी वृद्धि होगी. इससे हरित प्रौद्योगिकी की दिशा भी में भी तेजी आएगी.
विनफास्ट नेशनवाइड डीलरशिप नेटवर्क डेवलप प्लान
तमिलनाडु सरकार ने बताया कि विन्फास्ट यहां पर नेशनल डीलरशिप नेटवर्क डेवलप करने का प्लान बना रही है.इस प्लान से पूरे भारत में इसका आर्थिक और टेक्नोलॉजी वृद्धि होगी.
विनफास्ट इतने मिलियन डॉलर का निवेश करेगी
यह कंपनी भारत के तमिलनाडु में 200 मिलियन डॉलर का निवेश करने के लिए तैयार है.इसका उद्देश्य है कि 2026 तक ये पूरे इंडिया में शुरू हो जाए.
जिससे कि उनका जबर्दस्त क्षमता के रूप में पहचाना जाए. विन्फास्ट की ये रणनीति है कि भारत और इंडोनेशिया में पूरी तरह से यह सुविधा का निर्माण करना.
स्थान या निर्माण के लिए सरकारी प्रोत्साहन कम टैरिफ और लागत प्रभावी कच्चे माल तक पहुंच की सुविधा शामिल है.
150000 वाहनों को इस प्लांट में बनाया जाएगा( एनुअल कैपेसिटी)
VINFAST ने बताया कि तमिलनाडु के इस प्रोजेक्ट में फर्स्ट क्लास एव प्रोडक्शन विकसित होने की उम्मीद है.इसकी एनुअल कैपेसिटी 150000 वाहनों को तैयार किया जाएगा.
इसका मुख्य संयंत्र वियतनाम में इसकी कैपेसिटी 250000 है. बैटरी फैसिलिटी की कैपेसिटी कितनी होगी अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है.
Read more: ev car