Vivo X100 Series Launched in India: Vivo ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है.इसमें दो हैंडसेट है Vivo X100 और Vivo X100 pro.
Vivo X100 Series Launched in India
इस फोन में बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर के साथ-साथ और स्मार्ट कैमरा भी दिया गया है,जो बेहतरीन फोटोस क्लिक कर सकता है. आईये जानते हैं इस फोंस की कीमत और उसकी डिटेल.
vivo एक चीनी स्मार्टफोन ब्रांड है.vivo ने अपना पहला हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिया है.कंपनी ने Vivo X100 की सीरीज को लांच किया है.इसमें दो फोंस हैं जिनके नाम Vivo X100 और Vivo X100 Pro.
ब्रांड की x सीरीज को उसके कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. कैमरा के मामले में आईफोन से इसका कंपेयर किया जा रहा है.
Vivo के इस सीरीज में आपको कुछ स्पेशल फीचर मिल जाते हैं.इसमें आप आईफोन से बेहतर फोटो क्लिक कर सकते हैं. ऐसा ही एक मोड़ सुपर मोड है. वीवो x सीरीज में Zeiss ब्रांडिंग वाले कैमरा मिलते हैं.
Vivo X100 Series Features
Battery:
इस फोन में 5000mAh की बैटरी है और चार्जिंग के लिए 120w के फास्ट चार्जर का use कर सकते हैं.
Pro Battery:
5400mAh की बैटरी और 100w का फास्ट चार्जर दिया गया है.
Processor:
Vivo X100 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर पेश किया गया है और यह Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है..
pro Processor:
Vivo का यह फोन भी Vivo X100 pro की तरह ही काम करता है. इसमें MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर है और Fun touch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Display:
6.78 इंच के साथ ग्राहक 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिस्प्ले दिया गया हैं.
Pro Display:
Vivo X100 Pro डिवाइस में भी 6.78 इंच 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिसप्ले है.
इसे भी पढे: Xiaomi Mix Fold 3: Xiaomi की न्यू फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और शानदार Features
Camera:
बैक कैमरा में 50MP का मैन, 50MP का वाइड एंगल और 64MP का टेलीफोटो कैमरा पेश किया गया है. वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा देखने को मिलता है.
Pro Camera:
रियर कैमरा 50MP मैन, 50MP wide-angle AF और का टेलीफोटो कैमरा 50MP का है. वहीं, फ्रंट 32MP का है.
Colour:
आपको डिवाइस में ये दो कलर ऑप्शन देखने को मिल जायेगे Stargaze Blue और Asteroid Black,
Pro Colour:
इस डिवाइस में एक कलर-Asteroid Black देखने को मिल सकता है.
X100 Price
12GB+256GB की कीमत ₹63,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹69,999 है.
Pro Price
16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,999 है.फोन में एक ही वेरिएंट है.
Vivo X100 or Vivo X100 Pro Specification
features |
Vivo X100
|
Vivo X100 Pro |
price |
12GB+256GB की कीमत ₹63,999/ 16GB+512GB की कीमत ₹69,999
|
16GB+512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,999 |
Colour | Stargaze Blue और Asteroid Black | Asteroid Black |
कैमरा | बैक कैमरा में 50MP का मैन, 50MP का वाइड एंगल | रियर कैमरा 50MP मैन, 50MP wide-angle, फ्रंट 32MP |
डिस्प्ले | 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिस्प्ले | 6.78 इंच 2800 × 1260 (FHD+) AMOLED डिसप्ले |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर है और Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम |
बैटरी | 5000mAh की बैटरी | 5400mAh की बैटरी |
Read more:न्यू मोबाइल
इसे भी पढे: Lava Storm 5G: 50MP का दमदार कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ,कंपनी ने घटाए दाम