Volkswagens ID.4 Electric Car 2024 Reveal –फॉक्सवैगन इंडिया नेअपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 भारत में रिवील कर दिया है.इस साल के आखिरी तक जर्मनी कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर सकता है.कंपनी ने 21 मार्च को अपनी एनुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस प्लान के बारे में जानकारी दी.
यह इलेक्ट्रिक ऐसे भी आपको 50000 से 60000 के बीच में भारतीय मार्केट में लॉन्च होगी.इसमें आपको कई एडवांस फीचर भी देखने को मिलेंगे जैसे की एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, car के डैशबोर्ड के बीच में एक बड़ा टच स्क्रीन, 360 डिग्री का कैमरा, 6 एयरबैग जैसे एडवांस्ड फीचर देखने को मिलेंगे. तो चलिए जान लेते हैं इस इलेक्ट्रिक SUV के लॉन्च डेट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में.
Volkswagens ID.4 Electric SUV
Volkswagens id.4-भारत में यह car करीब 65 लाख रुपए में एक्स-शोरूम में मिलेगी.यह car लॉन्च होते ही किआ EV6, वोल्वो XC40 रिचार्ज और अपकमिंग स्कोडा एन्याक कारों को टक्कर देगी.
कंपनी ने इवेंट में फॉक्सवैगन टाइगुन के GT+ स्पोर्ट ,फॉक्सवैगन वर्टस के GT+ स्पोर्ट वैरिएंट और GT लाइन वैरिएंट को भी रिवील किया. इन दोनों कारों के नए वेरिएंट इसी साल लॉन्च कर दिए जाएंगे. आईए जानते हैं इन तीनों कार्यक्रम के डिटेल्स और फीचर्स के बारे में.
Volkswagens ID.4 Features and Interior
इसका केबिन काफी फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम दिया गया है.इस car में 5.3 इंच का डिस्प्ले , एक बड़ी टचस्क्रीन, जिसमें नेविगेशन और और इंटरटेनमेंट समेत कई फीचर्स मिलते हैं.यहां बता दे कि इस car में ज्यादातर फंक्शंस टच स्क्रीन से ऑपरेट किए जाते हैं.
इसके अलावा इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे इसमें ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ,ऑल एलइडी लाइटिंग, हीटेड सिम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, AR हेड्स-अप डिस्प्ले,वायरलेस ऐप-कनेक्ट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस्ड फीचर भी देखने को मिलेगा.
Interior Features | Details |
Cabin of Volkswagen ID.4 | Futuristic And Premium |
Functions Operated | Touch/Voice Command |
traditional instrument cluster | 5.3-inch display ID. Cockpit |
middle of the dashboard | Large Touchscreen |
Offers Many Features | Including Navigation and Entertainment |
Volkswagen ID.4 Features | Details |
Climate Control | Dual-Zone |
Lighting | All-LED |
Seats | Heated |
Sunroof | Panoramic |
Touchscreen Infotainment System | 12-Inch |
Smartphone Connectivity and Navigation | Smartphone |
Display | AR heads-up Display |
Charging | Wireless Mobile |
Volkswagens ID.4 Safety Features
सेफ्टी की बात की जाए तो इस फॉक्सवैगन ID.4 मैं आपको 360 डिग्री का कैमरा, 6 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलेगा.इस car में आपको एक मजबूत एल्यूमिनियम अंडरबॉडी पैनल शील्ड मिलेगा, जो बैटरी को नुकसान से बचाएगी. हादसे की स्थिति में सेफ्टी के लिए कार की बैटरी ऑटोमेटिक डिसेबल हो जाती है.
Volkswagens ID.4: Battery Pack, Range and Performance
इंटरनेशन मार्केट में फॉक्सवैगन ID.4 चार वैरिएंट में अवेलेबल है, जिनमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलता है. फॉक्सवैगन ने फिलहाल बैटरी पैक ऑप्शन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
ID.4 में 135 किलोवॉट तक का DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है, जिससे इसकी बैटरी महज 28 मिनट में 10 से 80% चार्ज हो सकती है। वहीं, 11 किलोवॉट AC फास्ट चार्जिंग से बैटरी को 0 से 100% चार्ज होने में करीब 8 घंटा लगेगा.
Volkswagens id.4 Price
Volkswagen ID.4 एक आकर्षक इलेक्ट्रिक छोटी एसयूवी है.इस एसयूवी की कीमत $41,160 से शुरू होगी.. इस SUV में 209 मिल की रेंज वाला बेस मॉडल मिलेगा. जो की वोक्सवैगन ID.4 में सबसे छोटा है.ये सबसे लोकप्रिय संस्करण ऑल-व्हील-ड्राइव प्रो एस है.इसकी कीमत मार्केट में $55K है.भारत में यह आपको 50 लाख से 60 लाख के बीच में पड़ेगी.
Volkswagens ID.4 Launch Date
Volkswagens ID.4 एक इलेक्ट्रिक SUV है. इसकी भारत में कीमत 50 लाख से 60 लाख के बीच में हो सकती है .लॉन्च के बारे में अभी कोई कंफर्म इनफॉरमेशन नहीं आई है.
लेकिन बताया जा रहा है कि यह MAY 2024 तक लॉन्च हो जाएगी भारतीय मार्केट में. तो अगर आपका बजट 50 लाख से 65 लाख के बीच में है, तो आप इस एसयूवी को इसके शोरूम से परचेस कर सकते हैं और बुकिंग भी कर सकते हैं.
READ MORE:-