Xiaomi 14 Pro Price in India & Launch Date 2024:इस दिन होगा Launch Xiaomi 14,जाने इसके शानदार फीचर्स!

Spread the love

Xiaomi 14 Pro Price in India: Xiaomi 14 को भारत में 7 मार्च को लांच कर दिया जाएगा.लेकिन इसके पहले ये ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी है.यह फोन एक फ्लैशबैक सीरीज है.जिसमें कई अच्छे फीचर्स और दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा 50MP+50MP+50MP सेटअप मिलेगा.इसके बारे में पूरा डिटेल से जानते हैं.

संक्षेप में

  • Xiaomi 14 भारत में लांच होने की तारीख घोषित कर दी गई है.
  • Xiaomi 14 में 12GB रैम, और 1TB स्टोरेज के साथ 14 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप मिल सकता है.
  • Xiaomi 14 मैं आपको4,610 एमएएच की बैटरी मिलेगा, चार्जिंग के लिए इसमें 50W वायरलेस, 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग  सपोर्ट दिया जाएगा.

Xiaomi 14

Xiaomi 14
———— Xiaomi 14 Pro Price in India

Xiaomi 14 स्मार्टफोन को भारत में 7 मार्च को लांच कर दिया जाएगा. सोशल मीडिया X प्लेटफार्म में शाओमी इंडिया ने ट्वीट किया है और कंफर्म किया है कि यह मार्च के 7 तारीख को लांच कर दिया जाएगा.

इस हैंडसेट में कई सारे एडवांस्ड फीचर देखने मिलेंगे. इसमें आपको 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा भी मिलने वाला है. इसकी जानकारी शाओमी की चीनी वेबसाइट में से मिलती है.

चीनी कंपनी Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में 25 फरवरी को लॉन्च करेगी.यह लॉन्चिंग डेट Mobile World Congress 2024 (MWC) के एक दिन पहले होने वाली है. इसमें  Xiaomi 14 और  Xiaomi 14  प्रो के नाम शामिल किए गए हैं.आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से.

Xiaomi 14 Series

Xiaomi कंपनी ने Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra सीरीज को लांच कर दिया है.इसे सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में लॉन्च किया गया है.

xiaomi 14 pro Specification

इसमें आपको 6.36-inch OLED  डिस्प्ले दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 20Hz रिफ्रेश रेट्स, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है:

Xiaomi 14 के Specification
————–Xiaomi 14 के Specification

 

Specification Details
Brand Xiaomi 14
डिस्प्ले 6.36-inch OLED डिस्प्ले
रेजोल्युशन 1.5K रेजोल्युशन
रिफ्रेश रेट्स 120Hz रिफ्रेश रेट्स
OS Android Based HyperOS
चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट
Selfies  camera 32-megapixel camera on the front
telephoto camera 50-megapixel
sensor ultra-wide-angle lens 50-megapixel sensor.
sensor OIS 50-megapixel Hunter 900 sensor OIS
peak brightness 3,000 nits.
battery 4,610 mAh battery
wireless charging 90 W wired, 50 W wireless, and 10 W reverse wireless charging
storage 1TB of UFS 4.0 storage
RAM 12GB LPDDR5X RAM

————Xiaomi 14 Pro Price in India

xiaomi 14 pro Battery

Xiaomi 14 मैं आपको 4610 Nm की बैटरी दी जाएगी.साथ में 90 वॉट वायर्ड, 50 वॉट वायरलेस और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.Xiaomi 14 फोन में आपको 12GB LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा.

xiaomi 14 pro Camera

फोटो खींचने के लिए श्यओमी में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलेगा. जिसमें आपको 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा,अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस 50-मेगापिक्सल सेंसर और 50-मेगापिक्सल हंटर 900 सेंसर OIS शामिल होगा. सेल्फी लेने के लिए इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकेगा.

Xiaomi 14 Price

बात करें इसके कीमत के बारे में तो, Xiaomi 14 कंपनी ने इसके बारे में कोई इनफॉरमेशन नहीं दी है.पर कुछ रिपोर्टर्स की माने तो इसकी कीमत 60000 हो सकती है.

Xiaomi 14 Pro Price in India

Xiaomi 14 Pro Price in India
—Xiaomi 14 Pro Price in India

Xiaomi 14 Pro भारत में शुरुआती कीमत 76,890.रुपये है.अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है,पर कुछ सूत्रों के अनुसार इसकी कीमत 78,890 भारत में Xiaomi 14 Ultra की शुरुआती कीमत हो सकती है.

xiaomi 14 pro Launch Date

Xiaomi 14 की लॉन्च डेट भारत में 7 मार्च 2024 को किया जाएगा. पर ग्लोबल इसका लॉन्च डेट 25 फरवरी को है.आप इसे अमेजॉन से या फिर फ्लिपकार्ट से भी परचेस कर सकते हैं और ऑफलाइन में आप Xiaomi के स्टोर रूम से भी इस मोबाइल फोन को ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Realme 12 Pro Series Launched in India: Realme 12 Pro 5000mAh बैटरी,Snapdragon चिपसेट के साथ लॉन्च हुई,जानिए इसकी कीमत

इसे भी पढ़ें : Poco X6, Poco X6 Pro 5G launched in India 2024: 5100mAh बैटरी वाले Poco का पॉवरफुल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ,जानें कीमत,ऑफर्स और फीचर्स

Final Words

Xiaomi 14 को आप 7 मार्च से अमेजॉन से परचेस कर सकते हैं. या फिर आप श्यओमी के स्टोर रूम से इसे जाकर खरीद सकते हैं. इसकी क्वालिटी पहले Xiaomi 14 मोबाइल फोन के लॉन्च हुए मोबाइल से काफी अच्छा है.

Leave a Comment