Xiaomi Mix Fold 3 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है.सबसे पहले इसे चीन में लॉन्च किया था. Xiaomi Mix Fold 3 की सीधे टक्कर Samsung Galaxy Z Flip 5 से मानी जा रही है.
फोल्डेबल स्मार्टफोन में सैमसंग एक बहुत बड़ा ब्रांड है. लेकिन अब मार्केट में और भी स्मार्टफोन आ गए हैं जो फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रहे हैं. इसमें Xiaomi, वनप्लस और टेक्नो जैसे ब्रांड है.
Xiaomi Mix Fold 3
फोल्डेबल स्माटफोन में Samsung सबसे अकेला प्लेयर बना हुआ था. लेकिन अब Samsung का दबदबा खत्म होने जा रहा है. क्योंकि अब मार्केट में सैमसंग को टक्कर देने के लिए Xiaomi उतर चुकी है.
कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है कि वह भारत में कब Xiaomi Mix Fold 3 को लॉन्च करेगी. अभी हाल ही में Xiaomi ने दिल्ली मोबाइल showcase में शो किया गया है.
इस शोकेस से पता चलता है कि Xiaomi Mix Fold 3 जल्द ही फोल्डेबल फोन को भारत में लॉन्च करेगा. उसका इरादा 2024 may और जून में हो सकता है.
Xiaomi Mix Fold 3 Battery और Fast Charging
इस फोन में आपको 67W वॉयर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है,जबकि आम तौर पर 50MP वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन में आपको 4800mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी.
Xiaomi Mix Fold 3 Camera
फोन में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसमें एक 50 एमपी मेन कैमरा, 10MP के दो टेलीफोटो लेंस और 12 एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. फ्रंट में 20 एमपी का सेल्फी कैमरा है. फोन के रियर कैमरे से 60fps पर 4k वीडियो को शूट कर सक्कते है.
Xiaomi Mix Fold 3 processor
इस फोन में 16GB का रैम और 1TB स्टोरेज दिया गया है. फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट भी है, जो कि एंड्रायड 13 बेस्ट MIUI पर काम करता है.
Xiaomi Mix Fold 3 वजन
इस फोन का वजन 169 ग्राम है. ये एक फोल्डेबल स्माटफोन है. इसका थिकनेस 10mm है. फोन को करीब 5 लाख बार फोल्ड किया जा सकता है.
Xiaomi Mix Fold 3 price
Xiaomi Mix Fold 3 की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 1,03,000 रुपये है. जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 114500 और 16GB रैम और 1TB स्टोरेज 1,26,600 रुपये) है. हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग के फोन से ये फोन सस्ता है.
Xiaomi Mix Fold 3 color
यह फोन आपको दो रंग में मिलेगा एक है मून शैडो ब्लैक और दूसरा है गोल्ड रंग में खरीद पाएंगे.
Xiaomi Mix Fold 3 Specifications
Features | Details |
डिस्प्ले | 6.56-इंच AMOLED आउटर |
मेन स्क्रीन डिस्प्ले | 8.25-इंच |
रिफ्रेश रेट | 120Hz
|
कैमरा | 4 कैमरा |
50-मेगापिक्सल सोनी IMX 800 प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और दूसरा 10-मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस | |
सेल्फी कैमरा | कवर स्क्रीन-20 मेगापिक्सल |
बैटरी | Xiaomi Mix Fold 3 Qulacomm के स्नैपड्रैगन 8 जेन, 2 SoC और 4,800mAh |
फास्ट चार्जिंग | 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग |
प्रमुख विशेषताओं | NFC, Android 13 पर आधारित MIUI 14 और 5G शामिल हैं |
Read More